अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट
थांदला । अणु पब्लिक स्कूल में बसंत पंचमी का त्योहार मनाया गया। बसंत पंचमी से उपलक्ष्य में विद्यालय के प्रबंधक प्रदीप गादिया, हर्ष गादिया प्राचार्य प्रमोद नायर एवं संध्या नायर सहित विद्यालय के समस्त शिक्षकण एवं पालक गण द्वारा माँ सरस्वती की तस्वीर पर माल्र्यापण कर एवं दिप प्रज्जवलीत कर त्यौहार की शुरुआत की।
इस विशेष पर्व पर विद्यालय की परंम्परा अनुसार हर वर्ष नए सत्र मै नवीन प्रवेश के लिए प्ले स्कूल से कक्षा 12 वी तक के विद्यार्थीयों को प्रवेश दिया जाता है इसी विशेष दिन से विद्यालय मे बच्चों के प्रवेश की प्रक्रिया को प्रारंभ किया जाता है। विद्यालय में इस पावन पर्व पर कई पालकों ने अपने बच्चों को प्रवेश दिलाकर अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कमाना की।
Post a Comment