अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट
थांदला । पिपली चौराहे पर भारतीय गोरक्षा वाहनि जिला संगठन, भाजपा सोशल मीडिया अनुसूचित जाति मोर्चा थांदला इकाई द्वारा एकात्मक मानव के रचयिता राष्ट्र चिंतन मानव जाति के सेवक जनसंघ के संस्थापक भाजपा के पितृ पुरुष राष्ट्र नेता की प्रतिमा पर कार्यकर्ताओं ने पुष्प माल्यार्पण कर नमन कर भावपूर्ण श्रद्धा सुमन अर्पित किए इस अवसर पर संबोधित करते हुए भारतीय गोरक्षा जिला अध्यक्ष राजू धानक उनके जीवन पर प्रकाश डाला अवसर पर समाज के वरिष्ठ मांगीलाल वेध कालू भाभर पप्पू भूरिया अतुल जैन वीरेंद्र ठाकुर गिरधारी राठौड़ मडिया परमार किशोर मेहते फाका भाई दिनेश गारि मोहन सिगोड पंकज कटारा आदि कार्यकर्ता समाज जन में शामिल हुए।
Post a Comment