Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News
अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ शफ़क़त दाऊदी की रिपोर्ट मो.न.9893790186

Mehboob Pathan was appointed to the post of District President of the Prime Minister's Public Welfare Scheme Awareness Campaign.

अलिराजपुर । मध्यप्रदेश प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीत कुमार कौशिक एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लक्की खत्री के निर्देशानुसार संगठन के राष्ट्रीय महासचिव इश्वर नेगी की अनुशंसा पर प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान का मेहबुब पठान को अलिराजपुर जिले के जिलाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है। क्षेत्र के सांसद गुमानसिंह डामोर एवं अलिराजपुर जिले के पुर्व विधायक एवं पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नागरसिंह चौहान, जिलाध्यक्ष वकीलसिंह ठकराला ने मेंहबुब पठान को यह जिम्मेदारी मिलने पर बधाई दी।

मेंहबुब पठान ने कहा कि मुझे जो दायित्व सौपा गया है में प्रधानमंत्री कल्याणकारी योजना को अपने क्षेत्र में जन-जन तक पहुचाने का काम करूंगा व आदिवासी जनजाति गरीब मजबुर लोगों की हर संभव मदद करुगा तथा उन्हें हर प्रकार की योजनाओं एवं सहायता संबंधी जानकारी देंगे एवं अभियान की नीति रीती से अवगत कराएंगे और अभियान को ज़मीनी स्तर पर मजबुत करने का कार्य करेंगे।


Post a Comment

Previous Post Next Post