अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ शफ़क़त दाऊदी की रिपोर्ट मो.न.9893790186
अलिराजपुर । मध्यप्रदेश प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीत कुमार कौशिक एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लक्की खत्री के निर्देशानुसार संगठन के राष्ट्रीय महासचिव इश्वर नेगी की अनुशंसा पर प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान का मेहबुब पठान को अलिराजपुर जिले के जिलाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है। क्षेत्र के सांसद गुमानसिंह डामोर एवं अलिराजपुर जिले के पुर्व विधायक एवं पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नागरसिंह चौहान, जिलाध्यक्ष वकीलसिंह ठकराला ने मेंहबुब पठान को यह जिम्मेदारी मिलने पर बधाई दी।
मेंहबुब पठान ने कहा कि मुझे जो दायित्व सौपा गया है में प्रधानमंत्री कल्याणकारी योजना को अपने क्षेत्र में जन-जन तक पहुचाने का काम करूंगा व आदिवासी जनजाति गरीब मजबुर लोगों की हर संभव मदद करुगा तथा उन्हें हर प्रकार की योजनाओं एवं सहायता संबंधी जानकारी देंगे एवं अभियान की नीति रीती से अवगत कराएंगे और अभियान को ज़मीनी स्तर पर मजबुत करने का कार्य करेंगे।
Post a Comment