Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट

Kamali wale Baba announced to support 11 lakh rupees and 20 Gir cows, organized a Gauranvada Sabha and Gautam Prasadi on the 17th death anniversary.

मेघनगर । स्वर्गीय समाजरत्न रणजीत सिंह बाफना व केशर देवी बाफ़ना के पुण्यस्मरण पर बाफ़ना परिवार द्वारा मानव सेवा की मिसाल पेश की गई. गुणानुवाद सभा के प्रथम चरण में पुत्र प्रदीप बाफना, यशवंत बाफ़ना, जिनेन्द्र बाफ़ना व विनोद बाफ़ना ने इसी प्रकार मानव सेवा करते हुए हमेशा माता पिता के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. 17 वीं पुण्य स्मरण में 11 दिवसीय "सर्व रोग निदान शिविर" की पूर्णाहुति पर कमली वाले बाबा ने बाफना परिवार की सामाजिक संस्था "आश्रय" में 11 लाख रुपए व 20 गिर गाय का सहयोग दिया. बाफ़ना परिवार द्वारा आयोजित सर्व रोग निदान शिविर में प्रतिदिन करीब 1000 मरीज कमली वाले बाबा के समक्ष अपने रोगों का निदान करवाने आते और अपने रोगों से मुक्ति पाते. 11 दिवसीय शिविर व गुणानुवाद सभा का शुभारंभ भगवान श्री गणेश के समक्ष फल चढ़ाकर पधारे मुख्य अतिथि गजेंद्र नारंग (डिस्ट्रिक्ट गवर्नर. 3040 रोटरी इंटरनेशनल), महेश माहेश्वरी व भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक ने किया. अतिथियों का स्वागत व कार्यक्रम का शुभारंभ नवकार महामंत्र की आराधना श्रीमती गुलाब रुनवाल, रंजना गादिया ने सुंदर भजन की प्रस्तुति देकर किया. अतिथियों का स्वागत भाषण विनोद बाफना ने मनमोहक अंदाज में कविता सुनाकर किया. समारोह व शिविर का लक्ष्य प्राप्ति व प्रारूप बाफना ने अपने पिता समाजरत्न रणजीत सिंह भावना के सपनों को पूरा करने जैसा बताया के लक्ष्य में समझाया. पोत्री भाविनि बाफना ने अपनने दादा दादी की गुणावद सभा में अपने भावो को कविता के माध्यम से प्रस्तुत किया. गुणानुवाद सभा में रवि सुराणा, विमल जैन, अनिल लोढा, प्रवीण गादिया आदि ने संबोधित कर श्री बाफना के अनेक कार्यों पर प्रकाश डाला व समाज की नई सोच व मार्ग प्रेषित की. कार्यक्रम के अतिथि जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक ने संक्षिप्त में श्री बाफना के बारे में बताते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए. समारोह के तीसरे चरण में मुख्य अतिथि गजेंद्र नारंग व महेश माहेश्वरी ने श्री बाफना द्वारा आयोजित शिविर के लाभान्वित लोगों से मिले व आश्रय पर टेस्टसेंटर चालू करने का आश्वासन दिया जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को रोजगार के नए माध्यम मिल सकेंगे. बासना परिवार द्वारा अतिथियों का स्वागत मोमेंटो देकर किया गया व कमली वाले बाबा द्वारा मरीजों को उपचार का लाभ मिला. पुण्य स्मरण समारोह के अंत में कमली वाले बाबा ने आश्रय केंद्र को 11 लाख रुपए व 20 गिर गाय प्रदान करने का आश्वासन दिया. कार्यक्रम का आभार प्रदीप कुमार बाफना ने माना. कार्यक्रम पश्चात गौतम प्रसादी का लाभ बाफ़ना परिवार द्वारा किया गया. कार्यक्रम में वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रीसंघ, त्रिस्तुतिक जैन श्रीसंघ, महावीर फेडरेशन, रोटरी क्लब अपना मेघनगर सहित कई सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारी मौजूद थे. संचालन जयंत बैरागी व सुमित जैन ने किया।





Post a Comment

Previous Post Next Post