अग्रि भारत समाचार से डॉ. हितेंद्र खतेडीया की रिपोर्ट
रंभापुर । दशहरा मैदान रंभापुर में 14 मार्च रविवार को श्याम संकीर्तन निशा में प्रसीद भजन सम्राट गायक अंतरराष्ट्रीय लोकगायक राम कुमार जी लख्खा दिल्ली के अपने मुखरदित खाटू श्याम के चरणों मे गीतों की प्रस्तुति देंगे। नयनश्री राठौड़ गायिका नागदा जंक्सन व नवनीत सिंह परिहार सरगी भी खाटू श्याम भजनों से रसास्वादित करेंगे आयोजन समिति अपना श्याम परिवार रंभापुर ने क्षेत्र व जिलेवासियों से अपील की है अधिक से अधिक उक्त खाटु श्याम महासंकीर्तन सत्संग महोत्सव में पधार कर भजनों का आंनद ले।
Post a Comment