Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा मो.न.8962728652

District level first boxing competition ended, boxing player Vijendra Singh, touched the heights like Mary Kom ... Superintendent of Police Ashutosh Gupta.

झाबुआ । चंद्रशेखर आजाद महाविद्यालय परिसर में शनिवार देर शाम ओपन जिला स्तरीय प्रथम बॉक्सिंग कंपटीशन आयोजन का समापन हुआ। कार्यक्रम में विशेष रूप से आयोजन के अध्यक्षता के लिए झाबुआ पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता विशेष अतिथि के रुप में उमंग सक्सेना , निलेश भानपुरिया उपस्थित रहे।झाबुआ में प्रथम बॉक्सिंग टूर्नामेंट का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन में जिले के 100 से भी अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया अलग अलग भार वर्गों में दो दिवशीय 50 मुक़ाबले हुए।इन मुक़ाबलों में प्रथम आने वाले खिलाड़ियों को शील्ड व द्वितीय आने वाले खिलाड़ियों को मेडल से सम्मानित किया गया। समापन के अवसर पर एस पी आशुतोष गुप्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बॉक्सिंग के बहुत अवसर है।देश मे हॉकी कबड्डी के साथ-साथ बॉक्सिंग में भी हमारे झाबुआ जिले से कई हुनरमंद चेहरे राज्य एवं नेशनल लेवल पर खेल सकते हैं। बस जरूरत है तो सही समय पर उन्हें उचित मंच एवं खिलाड़ियों के हुनर की पहचान कर उन्हें ट्रेनिंग देने की। आने वाले समय में बॉक्सिंग को लेकर पुलिस विभाग द्वारा खेल भावना को देखते हुए हर संभव मदद की जाएगी।


इन खिलाड़ियों ने रिंग में दिखाया दम ओर जीते

20 किलोग्राम वेट वर्ग में प्रथम मयंक हरीश राठौड़ द्वितीय -राधेश्याम खराड़ी रहे। 30 किलोग्राम वेट वर्ग में उद्देश्य अर्जुन डाबर प्रथम रहे। 40 किलोग्राम वेट वर्ग में प्रथम सत्यम शेतान भूरिया झाबुआ व द्वितीय – कार्तिक रमेश भूरिया झाबुआ रहे। वेट 50 किलो वर्ग में प्रथम चिराग महेंद्र सिंह भिंडे झाबुआ द्वितीय – तरुण अर्जिन सिंह डाबर रानापुर रहे। 50 किलो वेट वर्ग में फेजन शेख प्रथम व 42 किलो वेट में प्रथम आशीष राजेश गरवाल द्वितीय – आनन्द लक्ष्मण बामनिया रहे। 56 किलो वेट में प्रथम रशिमकांत कांतिलाल भूरिया झाबुआ द्वितीय – बबलू कालिया परमार पारा रहे। 44 किलो वेट में प्रथम रिषि ईतेश खतेडिया व द्वितीय – अनुराग पीटर भूरिया झाबुआ रहे। 40 किलो फीमेल बॉक्सिंग में प्रथम शाहीन जाकिर व द्वितीय – गायत्री पाटीदार रही। 40 किलो फीमेल में प्रथम ईशा रितेश मेडा झाबुआ द्वितीय – प्रियंका मचार थांदला। 46किलो में प्रथम तनीषा अनिल गरवाल थांदला द्वितीय – मधुबाला किशन डाबर राणापुर रही। 60 किलो ग्राम में प्रथम शरोज गुड़िया झाबुआ सब जूनियर प्रथम – प्रियंका किशन डाबर राणापुर द्वितीय – मंजुला राजू डावर रानापुर रही।लिटिल बॉक्सिंग में प्रथम – हंशिका अमरीश भावसार झाबुआ द्वितीय – साक्षी करू अजनार रानापुर रही।56 किलो ग्राम वेट वर्ग में प्रथम आशीष पुनिया भूरिया झाबुआ द्वितीय – मयंक मुजाल्दा रानापुर रहे। 64 किलो ग्राम वेट में मोहित सुनील सिंगाड़ द्वितीय – उमेर जहूर मकरानी रानापुर रहे। 91 किलोग्राम वेट में प्रथम हिमांशू भामदरे रहे। बेस्ट बॉक्सर प्रभाव सिंह एस बी आई रानापुर प्रथम रहे। बेस्ट बॉक्सर – नंदिता सुनील झाबुआ द्वितीय – रक्षा राजेश पाटीदार रही। प्रतियोगिता समापन के दौरान सभी अतिथियों का स्वागत किया मुक्केबाज़ी के सैकड़ों शौक़ीन सुबह शाम को छह बजे तक इस प्रतियोगिता को देखकर तालियाँ बजाते रहे तथा खिलाड़ियों का सम्मान करते रहे। पुलिस कप्तान आशुतोष गुप्ता उमंग सक्सेना निलेश भानपुरिया द्वारा मैच विनर खिलाड़ियों को शील्ड एवं विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया। सीनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप शील्ड झाबुआ पुलिस को दी गई ।वहीं जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप शील्ड झाबुआ बॉक्सिंग संघ को दी गई। बेस्ट बॉक्सर का खिताब उमरकोट चौकी प्रभारी महेश भामदरे को दिया गया। बॉक्सिंग संघ झाबुआ द्वारा श्री मान को प्रतीक चिन्ह देकर उनका अभिनंदन किया गया।


पुलिस अधीक्षक आशुतोष के सौजन्य से कंपटीशन में जीतने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को शील्ड ट्रॉफी एवं मेडल दिए गए। वही शानदार आयोजन को देखते हुए सोना ट्रांसपोर्ट द्वारा नगदी राशि आयोजन समिति को बेहतर आयोजन करने के लिए दी गई।खेलों में अत्यधिक रुचि रखने वाले समाजसेवी उमंग सक्सेना द्वारा बॉक्सिंग कंपटीशन में रेगुलर प्रैक्टिस करने वाले खिलाड़ियों को बॉक्सिंग किट उपलब्ध कराने की बात कही गई। बॉक्सिंग कंपटीशन में एन आई एस रेफरी के रूप में अजय राओरिया जिला अलीराजपुर एवं एन आई एस गौरव ठाकुर आगरा उत्तर प्रदेश से विशेष रूप से उपस्थित हुए। आयोजन में अति विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिला बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष प्रकाश सिंह चौहान जिला उपाध्यक्ष सुनील वाजपेई सचिव दिनेश खराड़ी उपस्थित रहे आयोजन की मुख्य व्यवस्थापक सहयोग का किरदार संचालक महेश भामदरे ने किया आभार कोच दिनेश खराड़ी ने माना।

Post a Comment

Previous Post Next Post