Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से एड. ललित बंधवार की रिपोर्ट

NP Chairman Ajnar met the Urban Administration Minister and submitted a demand letter for the approval of city development works

रानापुर । नगर परिषद की अध्यक्षा श्रीमती सुनीता अजनार एवम पूर्व नप अध्यक्ष गोविंद अजनार ने मंगलवार को भोपाल में मध्य प्रदेश के नगरी प्रशासन मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह से मुलाकात कर राणापुर नगर के विकास कार्यों हेतु विभिन्न योजनाओं को स्वीकृति प्रदान करने हेतु एक मांग पत्र देकर इन योजनाओं को तुरंत स्वीकृत करने का निवेदन किया। जिस पर नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने नगर की सुंदरता के लिए अति महत्वपूर्ण बहुप्रतीक्षित नगर परिषद से बस स्टैंड तक के ब्रिज निर्माण योजना (1 करोड़ 54 लाख) की स्वीकृत करने के आदेश संबंधित विभाग को दिए हैं। 

रानापुर के सम्पूर्ण नगरी विकास के लिए युवा नेता गोविंद अजनार हमेशा रानापुर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुनीता अजनार के साथ रहकर उन्हें मार्गदर्शन देते रहते है 


 इस संबंध में जानकारी देते हुए नगर परिषद की अध्यक्ष श्रीमती सुनीता गोविंद अजनार ने बताया कि नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह जी ने राणापुर की समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुनते हुए नगर की पानी की समस्या के निराकरण हेतु मोद सागर से इंटेक वेल तक पाइपलाइन डालने हेतु लगभग 6 करोड़ की योजना को भी स्वीकृति हेतु संबंधित अधिकारियों को भेजा । मंत्री महोदय को नगर की जल समस्या के संबंध में विस्तार से बताया गया एवं डैम से पानी लाने में होने वाली परेशानियों से अवगत करवाया गया इस पर उन्होंने इस योजना को भी जल्द स्वीकृत करने का आश्वासन दिया है वही नगर के अनेक छोटे-छोटे आवश्यक निर्माण कार्य के लिए मुख्यमंत्री अधोसंरचना के माध्यम से स्वीकृति प्रदान करने हेतु समस्त योजनाओं स्टीमेट भिजवाने का कहा गया जिन्हें तुरन्त स्वीकृति मिल सके। मंत्री श्री भूपेंद्र सिंहजी ने मुख्यमंत्री विशेष निधि से भी नगर परिषद को जल्द ही 1 करोड़ की राशि देने का आश्वासन दिया है।



Post a Comment

Previous Post Next Post