Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से हरिश मोरवाल की रिपोर्ट

Formation of District Executive of Mahakal Army.

बड़नगर । महाकाल सेना और अखिल भारतीय पुजारी महासंघ के संयुक्त तत्वावधान में सीतामऊ में महाकाल सेना राष्ट्रीय प्रमुख महेश पुजारी, राष्ट्रीय संरक्षक, परामर्श दाता जितेंद्र दास महाराज की गरिमामय उपस्थिति और अनुशंसा पर महाकाल सेना की जिला कार्यकारिणी का गठन सैकड़ों कार्यकर्ता और पदाधिकारियों की उपस्थिति में किया गया। सर्वप्रथम लदूना से अतिथियों का स्वागत खुले वाहन में अनेकों स्थान पर किया गया, और मोड़ी माता सीतामऊ में एकत्र होकर महाकाल सेना में पदाधिकारियों की नियुक्ति कर उन्हें एकजूट, धर्मनिष्ठता के साथ धर्म पथ पर आगे बढ़ने की शपथ दिलाई गई। आयोजन के मुख्य अतिथि सेना प्रमुख महेश पुजारी ने कहा कि वर्तमान में देश में धर्म और वर्ण को विकृत करने का कार्य किया जा रहा है,जिसे रोकना आवश्यक है,जिस प्रकार धर्म परिवर्तन अपराध की श्रेणी में आता है उसी प्रकार वर्ण व्यवस्था में हस्तक्षेप करना भी अपराध की श्रेणी में आना चाहिए। श्री पुजारी ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों और युवाओं में जोश और नई ऊर्जा का संचार कर समाज और देश हित में काम करने का आव्हान किया। शुभम पाठक सीतामऊ को जिला प्रमुख, नियुक्त किया गया । उज्जैन से रूपेश मेहता,विनोद शुक्ला, गोविंद पुजारी,राजेश बैरागी, किशोर शर्मा, सुरेश शर्मा, अजय जोशी, किशन पांडेय, ईशान शर्मा, महिदपुर से शिव नारायण शर्मा, आलोट से महेश शर्मा,जावरा से महेश पेंटर,आत्री माता पुजारी विष्णु दास बैरागी,बड़नगर से पंकज मोरवाल के नेतृत्व में अंकित राठौर,विनायक ठाकुर, लकी परमार, हरिश गोलू मोरवाल ,उत्सव नीमा कांतिलाल बारोड, डा.ओम परमार गौतमपुरा से भोला नायक, राहुल नायक रतलाम से पंकज शुक्ला, गौरव सोलंकी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।




Post a Comment

Previous Post Next Post