अग्री भारत सामाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट।
मेघनगर । थांदला विधानसभा क्षेत्र के विधायक वीरसिंह भूरिया ने भोपाल में चल रहे विधानसभा सत्र के दौरान मध्य प्रदेश शासन के पीएचई मंत्री श्रीमती संपत्तिया उइके से मुलाकात कर झाबुआ जिले भर में पानी के हेड पंप में सामग्री को लेकर विस्तृत चर्चा की विधायक वीर सिंह भूरिया ने मंत्री को बताया कि झाबुआ जिले में अनेकों जगह हेड पंप खुद चुके हैं परंतु सामग्री के अभाव में जिले भर में हेड पंप चालू नहीं हो पा रहे जिसके चलते पानी की समस्या ग्रामीणों में बनी हुई है खासकर दूरदास के गांव ऐसे हैं जहां पर पानी की टंकियां बन चुकी है लेकिन उन्हें अभी तक नल जल योजना से जोड़ा नहीं गया है जिसके चलते ग्रामीणों को काफी दूर जाकर पीने का पानी लाना पड़ रहा है। थांदला विधानसभा क्षेत्र में आने को गांव में ग्रामीण महिलाओं को करीबन एक-एक किलोमीटर दूर जाकर पीने का पानी लाने की व्यवस्था करनी पड़ रही है। विधायक वीर सिंह भूरिया ने जल्द से जल्द हेड पंप की सामग्री को झाबुआ जिले को आवंटन कर ग्रामीणों की समस्याओं का हल करने के लिए निवेदन किया गया है। उक्त जानकारी विधायक मीडिया प्रतिनिधि अली असगर बोहरा द्वारा दी गई है ।

Post a Comment