अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट
मेघनगर । स्वास्थ्य शिक्षा एवं मानव सेवा क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाली रोटरी मंडल 3040 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर गजेंद्र नारंग सह पत्नी रोटरी क्लब प्रथम महिला श्रीमती सार्थिका नारंग के साथ 17 फरवरी को मेघनगर एक दिवसीय रोटरी आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे। मेघनगर रोटरी क्लब अपना के अध्यक्ष पंकज राका एवं सचिव राजेश भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया कि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर नारंग का आगमन प्रात 9 बजे बाफना फाइबर पर होगा जहाँ रोटरी क्लब अपना के पदाधिकारियों द्वारा स्वागत सम्मान किया जाएगा। क्लब द्वरा श्री नारंग को झाबुआ जिले की आदिवासी संस्कृति व्यंजन व ग्रामीण परिदृश्य से रूबरू करवाने के लिए ग्राम चेनपुरा वाल्मीकि नौका पॉइंट वाल्मीकि गौशाला भारत माता मंदिर चैनपुरा के दर्शनार्थ ले जाया जाएगा।
आधिकारिक यात्रा में स्थाई प्रकल्प से रूबरू होंगे नारंग
अपना क्लब के संस्थापक भरत मिस्त्री ने बताया की रोटरी क्लब अपना द्वारा स्थाई प्रकल्प का अवलोकन गवर्नर नारंग द्वारा किया जाएगा। प्रकल्प में महत्वपूर्ण रूप से स्वास्थ्य उपकरण बैंक, आरामदायक थ्री टियर सीमेंट कुर्सियां, फियजयोथेरेपी सेंटर, मर्चरी बॉक्स, एंबुलेंस वाहन विजिट व नगर के झाबुआ चौराहे पर रोटरी जल मंदिर प्याऊ का शुभारंभ होगा। ग्राम फुलेडी की शासकीय प्राथमिक विद्यालय को रोटरी द्वारा चयनित हैप्पी स्कूल पर ड्रीम झूला व आर ओ मशीन फिल्टर का शुभारंभ व विजिट की जाएगी। रोटरी गवर्नर की आधिकारिक यात्रा में फ्रंटलाइन वॉरियर्स का रोटरी मोमेंटो से सम्मान किया जाएगा। रोटरी वर्ष 21-22 व आगामी वर्षों के लिए स्थाई प्रकल्प की विशेष योजना और घोषणाएं भी की जाएगी। आयोजन को लेकर रोटरी क्लब अपना के समस्त के समस्त सदस्य तैयारी को अंतिम रूप दे चुके हैं।
Post a Comment