अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट
झाबुआ । शुक्रवार दिनांक 8 जनवरी को मप्र युवा कांग्रेस द्वारा उन किसानों के समर्थन में जो की केंद्र की किसान विरोधी नरेद्र मोदी सरकार द्वारा देश के अन्नदाता के ऊपर थोपे जा रहे काले कानून (कृषि बिल) के विरोध में लंबे समय से आंदोलनरत है उनमे से कुछ किसानों ने संघर्ष करते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी परन्तु अमानवीय प्रधानमंत्री और उनकी असवेदनशील भाजपा सरकार अब भी नही जाग रही है, ऐसी निकम्मी सरकार को जगाने के लिए और शहीद किसानों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पण करने के लिए युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री डॉ विक्रांत भूरिया के निर्देश अनुसार प्रदेश के झाबुआ जिला मुख्यालय पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई,, इस दौरान विधायक कांतिलाल भूरिया पूर्व विधायक जेवियर मेडा यूथ कोंग्रेस जिला अध्यक्ष विजय भाबर कार्यवाहक अध्यक्ष हेमचन्द डामोर बबलू कटारा नटवर डोडियार विनय भाबर प्रशांत बामनिया सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
Post a Comment