मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा मो.न.8962728652
झाबुआ । परिवहन विभाग ने जिले में अवैध रूप से चल रहे वाहनों के विरूद्ध विशेष जांच अभियान शुरु किया है। इसके अन्तर्गत एक ही दिन में डेढ़ लाख रुपए राजस्व वसूला गया। जिला परिवहन अधिकारी राजेश गुप्ता ने बताया कार्यवाही के दौरान बिना परमिट, बकाया टैक्स और ओवर लोड वाहनों की जांच की जा रही है। 10 वाहनों के चालान बनाकर उनके मालिकों से 80 हजार रुपए समझौता शुल्क और 70 हजार रूपए वाहन कर वसूल किया गया। जिले के अलग अलग थाने और चौकी मै जब्त वाहनों के विरूद्ध भी कार्यवाही की जा रही है। परिवहन अधिकारी गुप्ता ने बताया जिनके भी वाहन थाने में ज़ब्त रखे है वे प्रकरण का निराकरण करवा लेे अन्यथा उनके विरुद्ध टैक्स वसूली सम्बन्धी आगामी कार्यवाही की जाएगी। गुप्ता ने बताया रोड निर्माण कंपनी आईवीआरसीएल के देवझिरी स्थित प्लांट पर खड़े वाहनों के बकाया टैक्स वसूली के लिए भी कार्यवाही की गई है। यदि कंपनी द्वारा टैक्स जमा नहीं किया जाता है तो वाहनों की नीलामी कर टैक्स वसूला जाएगा। इसके लिए कंपनी को नोटिस जारी कर दिया है। परिवहन अधिकारी राजेश गुप्ता के अनुसार म.प्र. शासन द्वारा बकाया वाहनों के कर एक मुश्त जमा करने के लिए 31 मार्च तक के लिए वन टाइम सेटेलमेंट स्कीम भी शुरू की गई है। कोई भी वाहन मालिक इस स्कीम का लाभ ले सकता है। उसे नियमानुसार टैक्स में छूट प्रदान की जाएगी। पूरी कार्यवाही में परिवहन अधिकारी राजेश गुप्ता के साथ , जिला परिवहन अधिकारी आलीराजपुर वीरेंद्र सिंह यादव, उप निरीक्षक अंकिता सोलंकी, महेंद्र पारया, दिलीप पंवार, आदि की अहम भूमिका रही।
Post a Comment