Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से रशीदा पीठावाला की रिपोर्ट

Geet Gunjan Kavi Sammelan and book release on Sunday.

इंदौर । विश्व हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में मातृभाषा उन्नयन संस्थान, वुमन प्रेस क्लब एवं स्टेट प्रेस क्लब द्वारा साझा रूप से आयोजित 'गीत गुंजन' कवि सम्मेलन, स्थानीय अभिनव कला समाज, गाँधी हॉल परिसर में रविवार को शाम 7.30 बजे आयोजित होगा, जिसमें बतौर अतिथि सांसद शंकर लालवानी, पूर्व महापौर कृष्णमुरारी मोघे सम्मिलित होंगे।


इस अवसर पर पुस्तक 'गीत गुंजन' का विमोचन भी होगा एवं राष्ट्र कवि सत्यनारायण सत्तन 'गुरुजी' को 'स्वर्णाक्षर सम्मान' से सम्मानित किया जाएगा। कवि सम्मेलन में रीवा से संदीप सांदीपनि, धरमपुरी से महेन्द्र पंवार, इंदौर से गौरव साक्षी, ऋषभदेव राजस्थान से नरेंद्रपाल जैन एवं नैनीताल(उत्तराखंड) से कवयित्री गौरी मिश्रा अपने गीत सुनाएँगी।

मातृभाषा उन्नयन संस्थान के अध्यक्ष डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' ने बताया कि 'विश्व हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में गीत की मधुर ध्वनि ही माँ हिन्दी का अभिनंदन कर सकती है, इसी लिए गीत महोत्सव का आयोजन किया है।

वुमन्स प्रेस क्लब की अध्यक्ष शीतल रॉय ने कहा कि 'हिन्दी और पत्रकारिता पूरक हैं और गीत गुंजन के माध्यम से माँ अहिल्या की भूमि साहित्यिक मनीषियों का अभिनंदन करेगी।'गीत गुंजन पुस्तक संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.अर्पण जैन 'अविचल' के सम्पादन में देश के विभिन्न प्रान्तों के 50 से ज़्यादा गीतकारों के गीतों का संग्रह है, जिसका विमोचन होना है। इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण यूट्यूब आदि माध्यमों पर भी होगा।



Post a Comment

Previous Post Next Post