Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट

More than 400 Divyang tested

मेघनगर । भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण एलिम्को, जिला निर्माण निगम व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में दिव्यांग जनों के कृत्रिम अंग का शिविर आयोजित किया गया. शिविर की जानकारी देते हुए जनपद सीईओ श्री रावत ने बताया जिसमें 400 से अधिक दिव्यांगों ने पंजीयन कराया जो सिलेक्शन प्रोसेस के लिए भेजे गए हैं. शिविर के प्रथम चरण में ग्रामीण अंचल से आए दिव्यांगों को हर प्रकार की सुविधा दी गई पंजीयन कराया व भोजन के पैकेट रोटरी क्लब अपना मेघनगर द्वारा दिए गए. शिविर के द्वितीय चरण में अत्यधिक विकलांग को व्हीलचेयर की मदद से समाजसेवी नीरज श्रीवास्तव व अन्य समाजसेवियों द्वारा लाकर पंजीकृत करवाया गया. शिविर को सुचारू रूप से चलाते हुए अंतिम चरण में विधायक वीर सिंह भूरिया, एसडीएम लक्ष्मी नारायण गर्ग, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक व मुकेश मेहता सचिन प्रजापत एवं अनेक कार्यकर्ताओं ने दिव्यांगों को फूड पैकेट वितरित किए दिव्यांगों को जल्द से जल्द कृत्रिम अंग प्रदान करने का आश्वासन दिया व सरकार की सभी योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुंचे जिससे सभी दिव्यांग लाभान्वित हो. रोटरी क्लब अपना मेघनगर के संस्थापक भरत मिस्त्री ने बताया कि सभी दिव्यांग व उनके परिजनों के लिए भोजन पास दिया गया है वह सभी को रोटरी क्लब अपना द्वारा फूड पैकेट वितरित किए गए. शिविर में आए हुए अपार संख्या में ग्रामीण जन को देखते हुए आयुष्मान कार्ड के लिए दो कंप्यूटर डेस्क तत्काल अलग से लगा दी गई जिससे आए हुए ग्रामीणों ने आयुष्मान कार्ड के लिए पंजीयन कराकर सरकार की योजना का फायदा उठाया जनपद पंचायत मेघनगर लेखापाल एवं सभी कर्मचारी द्वारा शिविर की सभी व्यवस्था सुचारू रूप से की गई शिविर में अनेक समाजसेवी द्वारा सराहनीय कार्य किया गया।




Post a Comment

Previous Post Next Post