Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट

Announcement has been made by District Journalist Association of India (AIJ) as the new executive and new tehsil president, second time Tehsil President Dasharatha Singh Katha, Bhupendra Bermandalia became general secretary of district youth vig and Sunil Dabi became city president of Yuva Vig.

मेघनगर । झाबुआ जिले की होटल एम 2 में भारतीय पत्रकार संघ (AIJ) द्वारा नववर्ष के अवसर पर  एक  कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य रूप से भारतीय पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम जी सेन इस आयोजन में भाग लेने पहुँचे। उक्त आयोजन काफी लंबे अंतराल के बाद में झाबुआ जिले में आयोजित किया गया था जिसमे जिले भर के पत्रकार शामिल हुवे। भारतीय पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष मनोज पुरोहित की अनुशंसा पर तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सेन की सहमति पर जिला कार्यकारणी एवं तहसील अध्यक्षो की घोषणा की गई। जिसमे भारतीय पत्रकार संघ मेघनगर के तहसील अध्यक्ष के रूप में दूसरी बार दशरथ सिंह कट्ठा को मनोनित किया गया। वही भारतीय पत्रकार संघ के युवा इकाई के जिलाध्यक्ष उमेश चौहान की अनुशंसा और राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सेन की सहमति पर युवा विग जिला महासचिव भूपेंद्र बरमंडलिया को मनोनीत किया गया।तो वही मेघनगर नगर युवा  विग अध्यक्ष सुनील डाबी को मनोनीत किया गया। इस अवसर पर समस्त पत्रकार साथियो व मित्रो ने बधाईया दी।




Post a Comment

Previous Post Next Post