अग्रि भारत समाचार से अली असगर बोहरा मो.न.8962728652
झाबुआ । कलेक्टर श्री रोहित सिंह के निर्देशानुसार जिले में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत कार्ड बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत सोमवार को जिले में 1 हजार 316 हितग्राहियों के कार्ड बनाने की प्रक्रिया पूर्ण की गई है। झाबुआ विकास खण्ड में 826, राणापुर में 805, रामा में 1395, पेटलावद में 1475, मेघनगर में 1686 तथा थांदला विकास खण्ड में 1316 हितग्राहियों के कार्ड बनाने की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। इसी प्रकार जिले में सोमवार तक 63 हजार 605 हितग्राहियों के कार्ड बनाने की प्रक्रिया पूर्ण की गई है। झाबुआ विकास खण्ड में 6 हजार 851, रामा में 5 हजार 379, राणापुर में 5 हजार 122, मेघनगर में 19 हजार 419, पेटलावद में 13 हजार 962 तथा थांदला विकास खण्ड में 12 हजार 797 हितग्राहियों के कार्ड बनाने की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है।
Post a Comment