अग्रि भारत समाचार बड़वानी
बड़वानी । जिले में शत-प्रतिशत बीपीएल कार्ड धारी परिवारों का आयुष्मान कार्ड बनाने का अभियान प्रारंभ किया जाएगा । जिससे गरीब परिवार भी शासकीय एवं प्राइवेट अस्पतालों में अपना इलाज निःशुल्क करा सके।
कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने मंगलवार को वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से समस्त एसडीएम को निर्देशित किया कि वे अपने प्रभार के क्षेत्र में, स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से ऐसे बीपीएल कार्ड धारी जिनके पास अभी आयुष्मान कार्ड नहीं है उनके कार्ड बनाने का अभियान प्रारंभ करेंगे। इस अभियान के दौरान सुनिश्चित कराएंगे की शत-प्रतिशत बीपीएल परिवार को उक्त कार्ड बनकर मिल जाए ।उल्लेखनीय है कि इस कार्ड के मिल जाने से बीपीएल परिवार का कोई भी सदस्य बीमार पड़ता है या उसे शल्य चिकित्सा की आवश्यकता है तो उसे वर्ष में 5 लाख तक का इलाज मुफ्त में मिलता है । इसके लिए संबंधित हितग्राही को अपना इलाज चयनित अस्पताल में करवाना पड़ता है । इन अस्पतालों की सूची जिला चिकित्सालय या मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय में देखी जा सकती है।
पोस्ट ऑफिस के सहयोग से चलेगा आधार कार्ड ढूंढो अभियान इसी प्रकार कलेक्टर ने समस्त राजस्व अधिकारियों को वीडियो कान्फ्रेंस के दौरान निर्देशित किया कि, जिले में आधार कार्ड बनाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान यह बात उभर कर सामने आ रही है कि अंगूठा लगाने पर बायोमेट्रिक मशीन संबंधित का कार्ड बनाने की प्रक्रिया नहीं कर रही है । संबंधित से जानकारी लेने पर ज्ञात होता है कि उन्होंने पूर्व में आधार कार्ड बनवाने की प्रक्रिया करवाई थी, किंतु उनके पास आधार कार्ड नहीं आए है। जिसके कारण वे पुनः आधार कार्ड बनवा रहे हैं । जबकि इन लोगों का आधार कार्ड पूर्व में ही बन जाने से ऐसी स्थिति निर्मित हो रही है।
इसलिए सभी राजस्व अधिकारी अपने प्रभार के क्षेत्र में संचालित पोस्ट ऑफिस के माध्यम से यह सुनिश्चित करेंगे कि, उनके पास पूर्व में कभी भी आया हुआ आधार कार्ड का वितरण शेष है तो उससे संबंधित हितग्राही तक पहुंचवायेगे। इस हेतु राजस्व अधिकारी, आवश्यक होने पर अपने विभाग के मैदानी अमले का भी सहयोग लेकर यह कार्य करवाना सुनिश्चित करेंगे । जिससे जिले के गरीबों को आधार कार्ड आधारित विभिन्न शासकीय योजना का लाभ लेने में कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े।
Post a Comment