Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार कानपुर

Pollution, malnutrition, depression, and big weapons made in movies ... Jyoti Baba.

कानपुर  | चार लड़के नाबालिक लड़की को न सिर्फ शराब पीकर गैंग रेप करते हैं बल्कि मुंह खोलने पर पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी भी देते हैं एक जागरूक पिता डिप्रेशन के चलते अपने बेटे का कत्ल कर देता है ऐसी बानगी रोज अखबारों की सुर्खियां बन कर हमें मानसिक डर व भय पैदा करती हैं उपरोक्त बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में नशा हटाओ कोरोना मिटाओ बेटी बचाओ हरियाली लाओ अभियान के तहत दनादन शिव मंदिर गौशाला चौराहा में आयोजित वर्चुअल संगोष्ठी शीर्षक क्या नशे की बढ़ोतरी में प्रदूषण कुपोषण डिप्रेशन व फिल्में जिम्मेदार हैं पर अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरू ज्योति बाबा ने कही,बाबा श्री ने आगे कहा कि मूड स्विंग,लाइलाज बीमारी,नौकरी जाने का डर,बच्चों से दूरी,फैमिली में झगड़े,घरों में आए दिन की खटपट,सेक्सुअल प्रॉब्लम्स, बच्चों में एग्जाम का प्रेशर,फेल होने का डर इत्यादि वजह से उत्पन्न डिप्रेशन,हताशा,निराशा के कारण हल के रूप में नशे को गले लगा लेते हैं परिणामस्वरुप नशा के कारण कुपोषण का जन्म और प्रदूषण व्यक्ति को आत्महत्या के लिए भी प्रेरित कर सकता है जिन लोगों में चुपचाप रहना,अकेलापन फील होना,स्वभाव का चिड़चिड़ा हो जाना,भूख कम लगना,किसी काम में मन न लगना,किसी चीज का एडिक्शन हो जाना,निगेटिव विचार आना,डोमेस्टिक वायलेंस का बढ़ना आदि डिप्रेशन व कुंठा ग्रस्त व्यक्ति होने के प्रमुख कारण हैं सकारात्मक ऊर्जा बनाने रखने के लिए खाली वक्त में दोस्तों व अपने परिवार संग बात करें,खाने में पौष्टिक डाइट लें,सोच को सकारात्मक बनाए,मॉर्निंग वॉक एक्सरसाइज व योग को डेली रूटीन इत्यादि काम कर सकते हैं एक बड़ी विडंबना देखने को मिल रही है जिन बॉलीवुड सितारों के पास दौलत शोहरत सीरत सभी कुछ है फिर भी किस खालीपन को भरने के लिए नशा,ड्रग्स का सेवन कर रहे हैं कैरियर मोटिवेशनल गुरु दीप कुमार मिश्रा सीए ने कहा कि हम सकारात्मक सोच से न सिर्फ नशे से मुक्ति पा सकते हैं बल्कि डिप्रेशन से भी मजबूती से बाहर निकल सकते हैं l संगोष्ठी का संचालन संजीव गुरुजी ने व धन्यवाद अजय शर्मा एडवोकेट ने दिया l अन्य प्रमुख भाग लेने वाले प्रमुख सर्व श्री राकेश चौरसिया आलोक मेहरोत्रा सुभाष त्रिपाठी एडवोकेट मंजू चौरसिया स्वामी गीता इत्यादि थी |


मुन्ना चौरसिया 

मीडिया प्रभारी 

सोसाइटी योग ज्योति इंडिया






Post a Comment

Previous Post Next Post