Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट

Silent worship of Acharya Bhagwan at Devjhiri Tirtha.

झाबुआ । परम पूज्य आचार्य श्री सुयश सूरिश्वर जी मसा देवझिरी जैन मंदिर तीर्थ में विराजमान है जिनकी मौन साधना 25 दिसम्बर तक चलेगी। देवझिरी तीर्थ के संस्थापक सदस्य निर्मल मेहता द्वारा बताया गया कि आचार्य भगवन मौन साधना मे लीन हैं। जो भी श्रावक श्राविकाये दर्शन वंदन करने के लिये देवझिरी तीर्थ पर पधारकर लाभ लेवे। ग्यारस को आचार्य भगवन की मौन साधना पूर्ण होगी एवं उनका जन्म महोत्सव होने पर कई धार्मिक आयोजन एवं अनुष्ठान होगे जिसमें सभी श्रावक श्राविकाओ को पधारने की अपील की है।




Post a Comment

Previous Post Next Post