Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से रमेश पाटीदार की रिपोर्ट

SBI Bank launches kiosk center in agral

अगराल । मेघनगर विकासखंड के ग्राम अगराल में भारतीय स्टेट बैंक शाखा मेघनगर द्वारा SBI kiosk बैंकिंग सुविधा सेंटर का शुभारंभ किया गया। इसके संचालक श्री अमित गुर्जर (सीएसपी) रहेगे। । इस क्षेत्र में कियोस्क बैंकिंग को शुरू करने की लंबे समय से स्थानीय ग्रामीणों द्वारा मांग की जा रही थी।। इस मांग को SBI बैंक द्वारा पूरा करने पर उपस्थित ग्रामीण जनों ने ख़ुशी जाहिर करी और बैंक का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर उपशाखा प्रबंधक व फिल्ड ऑफिसर आशीष झारीया ने ग्रामीण जनों को कियोस्क बैंकिंग से मिलने वाली सुविधाओं एवं वित्तीय साक्षरता की जानकारी सहित डिजिटल बैंकिंग के फायदे भी बताये। इसके अलावा ग्रामीणों से कियोस्क बैंकिंग शाखा का अधिक से अधिक लाभ लेने का आग्रह किया एवं कियोस्क पर खोले जाने वाले खातो पर लेन-देन आदि के बारे में विस्तार से बताया।


दुर दराज गांवो में आज भी बैकिंग सुविधा नही पहुची है। इसके परिणामस्वरूप आज भी अशिक्षित ग्रामीण जन धोखाधड़ी का शिकार हो जाते है। पैसा निकालने के नाम पर फिंगर लगा कर पेसे निकाल लिये जाते है।। हालाकिं बैक ओर सरकार प्रयासरत है की हर ग्रामीण एरिये में बैकिंग सुविधा पहुचें। इसी के तहत SBI बैक कियोस्क सेन्टर के माध्यम से ग्रामीणों को सुविधा दे रही है। ताकि वे किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी से बचे।



Post a Comment

Previous Post Next Post