Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ शफकत हुसैन दाऊदी की रिपोर्ट मो.न.9893790186

Direction meeting held under the chairmanship of MP Guman Singh Damor

अलीराजपुर । जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति दिशा की बैठक सांसद गुमानसिंह डामोर की अध्यक्षता में आयोजित हुई। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष अनीता चौहान, कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सुरभि गुप्ता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत संस्कृति जैन, विधायक अलीराजपुर मुकेश पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष वकीलसिंह ठकराला, सहित अन्य माननीय सदस्यगण एवं विभिन्न विभागों के विभाग प्रमुख उपस्थित थे। बैठक में सांसद डामोर ने निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत जिले के नगरीय क्षेत्रों में बनाए जाने वाले लक्षित आवासों की जानकारी एक सप्ताह में प्रस्तुत करें। 

उन्होंने निर्देश दिए कि नर्मदा परिक्रमा पथ पर अलग-अलग स्थानों पर सामुदायिक भवन, सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण किया जाए जिससे परिक्रमा करने वाले श्रृद्धालुओं को परेशानियों का सामना नहीं करना पडे। उन्होने काजल माता मंदिर तक सडक निर्माण, पेयजल की व्यवस्था, सामुदायिक भवन बनाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने ककराना को पिकनीक स्पॉट एवं यहां सामुदायिक स्वच्छता परिसर निर्माण संबंधित निर्देश दिए। सोंडवा क्षेत्र के ग्राम पिपलयावाट में नाले निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार करने संबंधित निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि एनआरएलएम के तहत समूहों को स्थायी आजीविका गतिविधि हेतु क्लस्टर आधारित गतिविधि की ओर प्रोत्साहित किया जाए। इसके लिए विशेष कार्य योजना संबंधित दिशा निर्देश दिए। उक्त कार्य जिले के सभी ब्लॉक में प्रारंभ किया जाए। 


बैठक में सांसद डामोर ने जिले में विभिन्न संवहनीय आजीविका गतिविधियों हेतु सामूहिक प्रयासों पर बल देते हुए हर संभव अपेक्षित सहयोग की बात कही। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत जिले के दूरस्थ अंचलों में अलग-अलग गतिविधियों के लिए युवाओं को प्रोत्साहित करने संबंधित निर्देश दिए। कृषि विभाग के कार्यो की समीक्षा करते हुए स्वाइल हैल्ड लेबोरेटी का निरीक्षण करने के निर्देश जिला पंचायत सीईओ जैन को दिए। बैठक में निर्देश दिए कि जिले में निर्माण कार्यों से जुडी एजेंसियों की संयुक्त बैठक लेकर सडकों का मास्टर प्लान बनाकर शेष बची सडकों के निर्माण की प्राथमिकता तय करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करें ताकि शेष सडकों के कार्यों को प्राथमिकता से स्वीकृति एवं प्रारंभ कराया जाए। विद्युत वितरण कंपनी के कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए नाराजगी व्यक्त करते हुए मथवाड क्षेत्र में विद्युत समस्या निराकरण कर एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। 


बैठक में सडक निर्माण से जुडे विभागों को यातायात के अधिक दबाव वाले मार्गों को प्राथमिकता से पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए। साथ ही खट्टाली बायपास, बोरी बायपास, निर्माण की प्रगति की जानकारी तथा जोबट- राणापुर सडक के सुधार समय सीमा में कराए जाने के निर्देश दिए। बैठक में रेल्वे, रूबन मिशन, सामाजिक न्याय विभाग, खाद्य विभाग, कृषि विभाग, आरईएस, पीआईयू, पीडब्ल्यूडी, पीएचई, सहित अन्य विभागों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए समय सीमा में प्रगति सुनिष्चित कराए जाने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष चौहान, विधायक पटेल सहित अन्य गणमान्य सदस्यगण ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये। बैठक में जिला पंचायत सीईओ जैन ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से संचालित होने वाली विभिन्न योजनाओं का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंनें संवहनीय आजीविका गतिविधियों की कार्ययोजना संबंधित जानकारी दी।


Post a Comment

Previous Post Next Post