Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से रशीदा पीठावाला की रिपोर्ट

Decision of Milk Vendors Association in view of decrease in demand for milk.

इन्दौर । त्योहारों का मौसम निपटते ही शहर के उपभोक्ताओं को इंदौर दुग्ध विक्रेता संघ ने एक बड़ी राहत देते हुए मंगलवार से दूध के भाव में डेढ़ रुपए प्रति लीटर कमी करने की घोषणा की है।

गत दिनों इंदौर दुग्ध विक्रेता संघ की बैठक में दूध के भाव में बढ़ोतरी की गई थी। चूंकि अभी कोरोना वायरस के संक्रमण का दौर चल रहा है और रात्रि आठ बजे दुकानें भी बंद कराई जा रही हैं, वहीं शादी-ब्याह के मौसम में मेहमानों की संख्या भी निर्धारित की गई है, ऐसे में दूध की मांग में कमी आई है। वहीं पशु आहार और दुधारू पशुओं की कीमतों में स्थिरता बनी हुई है। तमाम स्थितियों को देखते हुए इंदौर दुग्ध विक्रेता संघ की कार्यकारिणी की बैठक में शहर के उपभोक्ताओं को राहत देते हुए दूध के दाम में डेढ़ रुपए प्रति लीटर की कमी की गई है। संघ के अनुसार आज से दूध में अब 25 पैसे प्रति फैट की कमी की गई है। अब तक विक्रेता उत्पादक से 6.75 प्रति फैट दूध खरीद रहा था, जो अब 6.50 प्रति फैट (39.00) प्रति लीटर के हिसाब से दूध क्रय करेगा। उपभोक्ताओं को घर पहुंच 1.50 रुपए सेवा शुल्क सहित 44.50+1.50 (घर पहुंच शुल्क) 46 प्रति लीटर के बंदी के भाव से दूध मिलेगा। इस तरह उपभोक्ताओं को आज से डेढ़ रुपए प्रति लीटर की कीमत का फायदा मिलेगा।


सांची पर फिर हमला बोला

इंदौर दुग्ध विक्रेता संघ की कार्यकारिणी की बैठक में सांची सहित पैकिंग के माध्यम से दूध वितरण करने वाली कम्पनियों पर दूध व्यापारियों ने फिर हमला बोला। संघ का कहना है कि कंपनी आज भी किसानों से 5.60 रुपए प्रति फैट के हिसाब से 33.60 रुपए में दूध क्रय कर रही है और आम उपभोक्ताओं को 54.00 प्रति लीटर से हिसाब से बेच रही है। इस प्रकार पैकिंग कम्पनियां 20.40 रुपए प्रति लीटर का मुनाफा कमाकर दूध उपभोक्ताओं का शोषण कर रही हैं, जबकि सांची जैसे उपक्रम की स्थापना जनता एवं किसानों के हित में सहकारिता के उद्देश्य से की गई थी। संघ ने सांची सहित अन्य पैकिंग वाले दूध उपक्रमों द्वारा उपभोक्ताओं के साथ की जा रही लूटखसोट को रोकने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से मुलाकात करने का निर्णय लिया है, ताकि इन कम्पनियों के दूध के दाम भी शासन अपने स्तर पर तय कर सके।



Post a Comment

Previous Post Next Post