Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ शफकत हुसैन दाऊजी की रिपोर्ट मो.न.9893790186

Leaders and workers should work in the active and compelling direction of the organization ... Congress Secretary Indora.

अलिराजपुर । स्व. पुर्व प्रधानमंत्री इंदिराजी एवं राजीव गांधी ने कांग्रेस संगठन को सक्रिय कर मजबुत बनाकर देश की सर्वोच्च लोकप्रिय पार्टी बनाई थी, उन्होने कांग्रेस की रिति-निती को जन-जन तक पहुंचाकर कांग्रेस को नई दिशा दी थी। ठिक उसी तरह पार्टी के जनप्रतिनिधी, नेता और कार्यकर्ता सक्रियता से काम कर संगठन को मजबुत दिषा मे कार्य करे। क्योकि आने वाला समय कांग्रेस का है, आने वाले दिनो मे केंद्र मे कांगेस की सरकार बनना तय है। यह बाते अभा राष्ट्रीय कांग्रेस सचिव एवं मप्र कांग्रेस के सहप्रभारी कुलदिप इंडोरा ने बुधवार को जिला कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ताओ की बैठक के दौरान कही। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल, क्षैत्रिय विधायक मुकेश पटेल, पुर्व जिलाध्यक्ष राधेश्याम माहेश्वरी सहित कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।


इसके पुर्व जिला कांग्रेस कार्यालय पर राष्ट्रीय कांग्रेस सचिव कुलदिप इंडोरा का कांग्रेसी नेताओ द्धारा पुष्प मालाओ से भव्य स्वागत किया गया। वहि जिकां अध्यक्ष पटेल एवं विधायक पटेल ने इंडोरा को आदिवासी संस्क्रति प्रतिक चिंह तीर-कमान भेटकर सम्मान किया। बैठक मे इंडोरा कांग्रेस संगठन को लेकर चर्चा की गई और आगामी नगर निकाय एवं पंचायत चुनावो को लेकर गहन चिंतिन कर रुपरैखा तैयार की गई। इंडोरा ने नेता ओर कार्यकर्ताओ से पार्टी की मजबुती के लिए जुट जाने का आहवान किया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर, जिला कांग्रेस कौषाध्यक्ष सुमेरसिंह अजनार, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश चैहान, जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष शंकर बामनिया, महिला नेत्री शोभना औंकार, कांग्रेसी नेता प्रकाशचंद्र जेन, सैयद मम्मा मियां, खुर्षिद अली दिवान, संतोषीलाल जेन, यतिंद्र सेठ भाटी, अनिल थेपडिया, भुरसिंह डावर,सानी मकरानी, अजहर चंदेरी, श्याम राठौड सैंण्डी, मुकेश गुप्ता, तरुण मडलोई, सोनु वर्मा, ईरफान मंसुरी, जितु देवडा, राजु भाई, ईकबाल मदनी सहित कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ता मोजुद थे। यह जानकारी जिला कांग्रेस मिडिया प्रभारी रफीक कुरैशी ने दी।



Post a Comment

Previous Post Next Post