Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से जुजर अली बोहरा की रिपोर्ट

Modi has no magic wand which has become development, it is due to the untiring efforts of Congress for 70 years.

मेघनगर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त किए गए संसदीय प्रभारी कुलदीप इंडोरा कार्यकर्ताओं के बीच बुधवार दोपहर में मेघनगर विधायक कार्यालय पर पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं से मुलाकात की एवं आने वाले आगामी चुनाव में अपनी मजबूती के साथ खड़े होकर चुनाव में जीत हासिल की बात कही। साथ ही उन्होंने कांग्रेसियों को एकजुट रहने की बात कहीं। कुलीप इंडोरा ने सभा को संबोधित करकते हुए कहा कि आने वाले समय में जनपद, जिला पंचायत चुनाव आने वाले हैं विपक्ष में रहते हुए हमें अपनी मजबूती कायम रखना है। यदि कार्यकर्ता मजबूत है तो पार्टी मजबूत है। 


70 सालों में कांग्रेस के कई उपलब्धियां बताते हुए कहा कि मोदीजी के पास कोई जादू की छड़ी नहीं है इतने सब विकास कार्य कुछ समय में ही हो गए, यह सब कांग्रेस की ही देन है। ग्रामीणों में सड़कें बनना कृषि के लिए संसाधन ग्रामीणों चलने के बैलगाड़ी से साइकिल और साइकिल से मोटरसाइकिल तक संसाधन खोजे, बड़े बड़े पुल हाईवे मार्ग, मोबाइल, अस्पताल, स्कूल आदि संसाधन पिछले 70 वर्षों में कांग्रेस की ही देन है। 

वरिष्ठ अतिथि क्षेत्रीय विधायक वीर सिंह भूरिया, जिलाध्यक्ष निर्मल मेहता, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष यामीन शेख कालू सिंह नलवाया, जनपद अध्यक्ष थांदला गेंदाल डामोर आदि ने भी अपने अपने उद्बोधन में एकजुटता के साथ चुनाव लड़कर जीत हासिल करने की सीख दी। वहीं पंचायत जनपद जिला पंचायत आदि कई चुनाव निकटतम आ रहे हैं। कार्यक्रम के अंत में चुनाव में अपनी दावेदारी पेश करते हुए अध्यक्ष पद के लिए जोगी वसुनिया, साएदा भाबर, अरुण औहरी ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की। अंत में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रहे मोतीलाल वोरा के स्वर्गवास पर शोक व्यक्त करते हुए 2 मिनट का मौन भी रखा गया अतिथि एवं कार्यकर्ताओं का आभार अनूप भंडारी द्वारा प्रकट किया गया।



Post a Comment

Previous Post Next Post