Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट

Advocate Union Thandla gave a memorandum to the Prime Minister. In protest against the attempt to shoot and murder the advocate.

थांदला । पिछले कई दिनों से पूरे भारतवर्ष में अधिवक्ताओं पर न्यायालय में तथा न्यायालय के बाहर प्राणघातक हमले एवं जान से मारने की धमकी सहित आपराधिक कृत्य किए जा रहे हैं। जिस के संबंध में कई बार प्रतिवाद दिवस, हड़ताल, न्यायालय कार्य से विरत रहने का आंदोलन, अधिवक्ता संघ के माध्यम से किया जाता रहा है किंतु उसके पश्चात भी अधिवक्ताओं के ऊपर प्राणघातक हमले लगातार होते जा रहे हैं। पिछले दिनों जबलपुर जिले के सिहोरा ग्राम में 22 मार्च को नकाबपोश बदमाशों द्वारा युवा अधिवक्ता सूर्यभान सिंह को न्यायालय में गोली मारकर हत्या करने का प्रयास किया गया। जिसकी निंदा करते हुए अधिवक्ता संघ द्वारा आज 25 मार्च को प्रतिवाद दिवस मनाते हुए न्यायालय कार्य से विरत रहे हैं।


अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री सलीम शेरानी ने बताया कि अधिवक्ताओं को प्रोटेक्शन एक्ट की सुविधा न मिलने के कारण उन पर लगातार जानलेवा हमले हो रहे हैं। इसलिए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट पूरे भारत में लागू करने की मांग देश के प्रधानमंत्री तथा राज्य के मुख्यमंत्री से की गई है। श्री शेरानी ने बताया कि इस संबंध में मांगों को लेकर अभिभाषक संघ के अधिवक्ताओं ने एक ज्ञापन थांदला के तहसीलदार श्री शक्ति सिंह चौहान को दिय है। ज्ञापन का वाचन करते हुए अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए मांग की गई है एवं अधिवक्ता श्री सूर्यभान सिंह पर हुए प्राणघातक हमले के आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की गई।

इस मौके पर वरिष्ठ अभिभाषक श्री वीआर अरोरा पूर्व अध्यक्ष श्री सलीम खान अभिभाषक संघ के सचिव श्री तुषार भट्ट पूर्व अध्यक्ष श्री अरुण गाडियां, श्री नीलेश जैन श्री संजयपजल, श्री चुन्नीलाल अमलियार ,श्री प्रकाश गनावा ,श्री राकेश मे डा श्री कालिया भाबर श्री राकेश पाठक श्री विशाल सोनी श्री शैतान सिंह श्री राजेंद्र शर्मा और श्री मोहन वसुनिया सहित कई अधिवक्ता उपस्थित थे । ज्ञापन का वाचन अभिभाषक संघ के अध्यक्ष श्री सलीम शेरानी द्वारा किया गया।



Post a Comment

Previous Post Next Post