Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार जुजर अली बोहरा की रिपोर्ट

Then encroachment started in the city.

मेघनगर। नगर में नगर परिषद द्वारा अतिक्रमण की डुडी पिटवा ने के साथ रोड के दोनों साइड चूने की लाइन डलवाई गई। इस लाइन के बाहर जो भी टीन शेड, अवैध ओटला  या कोई स्थाई  उसे हटाने के लिए नगर परिषद प्रभारी एसडीएम गर्ग सीएमओ विकास डावर अपनी पूरी टीम के साथ नगर में समझाइश देते हुए मुख्य मार्ग पर निकले, जो अवरोधक बन रहा है उसे हटाने के लिए तुरंत  निर्देश दे रहे हैं जिससे कि नगर में दोपहिया वाहन एवं राहगीरों को चलने में जो परेशानियां हो रही थी उसे दूर करने की पूरी कोशिश की जा रही है।


 कई गरीबों का नुकसान हो जाए पूर्व भी इस तरह के अतिक्रमण मुहिम चलाई जा चुके हैं। नगर में डर का माहौल बना हुआ है कि पहले तो अतिक्रमण मुहिम के समय विधायक से लेकर पार्षदों ने मुहिम में नुकसान होने से भरपूर मेहनत से कई बेरोजगार होने से बच गए थे लेकिन प्रशासनिक अमला नगर परिषद में कार्यरत है कहीं ऐसा ना हो जाए वाहनों को सुचारू एवं आवागमन को सुचारू करने की आड़ में किसी गरीब की कुटिया उजड़े। वैसे तो  एसडीएम गर्ग के साथ.साथ प्रशासनिक अमला अपनी सूझबूझ एवं कार्यशैली के लिए काफी माहिर है अनावश्यक किसी का नुकसान  ना हो, इससे बचाने के लिए नागरिकों को समझाइश दी गई हैं।



Post a Comment

Previous Post Next Post