Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा मो.न.8962728652

Welcoming the arrival of All India Congress Secretary Kuldeep Idaura

झाबुआ । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सचिव एवं मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी कुलदीप इंदौरा जी झाबुआ जिले के एक दिवसीय दौरे पर आगमन हुआ । वे अलीराजपुर से मेघनगर जाते हुए कुछ समय गोपाल कालोनी स्थित विधायक कार्यालय पर रूके जहां पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता,जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भटट्, जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष विजय भाभर , पिछडा वर्ग के अध्यक्ष विशाल राठोड , पार्षद रसीद कुरैशी सहित कांग्रेस पदाधिकारीयों ने पुष्पहार पहनाकर उनका स्वागत किया गया ।


 इस अवसर पर विधायक भूरिया, एवं निर्मल मेहता ने झाबुआ जिले की पार्टी गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी । श्री कुलदीप इंदौरा मेघगनर नगर निकाय के निर्वाचन सबंधी बैठक के लिए मेघनगर रवाना हुए । इस अवसर पर सुनिल भूरिया ,प्रशात बामनिया, थावरिया डामोर, राजा कुरैशी, मानसिंह रानापुर सहित अनेक कांगे्रस कार्यकर्ता उपस्थित थे।



Post a Comment

Previous Post Next Post