Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अली असगर बोहरा मो.न.8962728652

Inauguration of vehicle parking in the district court premises with tax lotus of District Judge Mr. Rajesh Kumar Gupta.

झाबुआ | जिला न्यायालय परिसर झाबुआ में जिला न्यायाधीश श्री राजेश कुमार गुप्ता के कर कमलों से गुरूवार को वाहन पार्किंग स्थल का उद्घाटन किया गया। लंबे समय से परिसर में पृथक से वाहन पार्किंग स्थल न होने से पक्षकारों एवं अधिवक्तागणों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा था अब जिला न्यायालय परिसर के मुख्य दरवाजे के पास ही दायी ओर सर्वसुविधायुक्त पार्किंग का निर्माण कराया गया हैं। 


पार्किंग के फर्स में पेवर्स ब्लाक लगाये गये है सीमेन्ट का स्लोप एवं शेड के साथ पार्किंग को वाउन्ड्रीवाल से सुरक्षित किया गया हैं। न्यायालय परिसर में मामलों की सुनवाई के लिए आने वाले पक्षकारों एवं अधिवक्ताओं के चार पहिया एवं दुपहिया वाहनों को सुरक्षित तथा सुविधाजनक तरीके से पार्क किया जा सकेगा एवं आगंतुक आमजन एवं पक्षकारों तथा अधिवक्ताओं को वाहन पार्किंग के लिये सुविधा रहेगी। वाहन व्यवस्थित रूप से रखे जाने के लिए पार्क में पर्याप्त जगह छोड़ी गई हैं। नवीन पार्किंग के बन जाने से जिला न्यायालय परिसर में यातायात और पैदल आवागमन भी पहले से अधिक सुविधापूर्ण एवं सुरक्षित रहेगा। वाहन पार्किंग स्थल उद्घाटन कार्यक्रम में विशेष न्यायाधीश श्री महेश शर्मा, अपर जिला जज एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजेश देवलिया एवं संजय चौहान, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री गौरव प्रज्ञानन, न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री राजकुमार चौहान, श्री हर्ष ठाकुर, सुश्री प्रतिभा वास्कले, श्रीमती तनवी ठाकुर, श्री अमन सुलिया एवं अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री बी.एल. सोनी एवं अन्य अधिवक्तगण तथा पक्षकारगण मौजूद थे।



Post a Comment

Previous Post Next Post