Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अली असगर बोहरा मो.न.8962728652

Gurunanak Jayanti

झाबुआ । शहर मे पंजाबी एवं सिंधी समाज द्वारा मिलकर 30 नवंबर, सोमवार रात गुरूनानक देवजी की जयंती धूमधाम से एवं हर्षोल्लासपूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर पंजाबी समाज के वरिष्ठ सुभाष छाबड़ा के निवास पर दोनो समाज की महिलाओं द्वारा भजन-किर्तन, अरदास के साथ अंत में प्रसादी का वितरण किया गया। आतिशबाजी कर भगवान के जन्मोत्सव की खुशीयां मनाते हुए एक-दूसरे को पर्व की बधाई दी गई।

प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी दोनो समाजजनों ने मिलकर आयोजन किया, लेकिन इस वर्ष कोरोना के प्रकोप के कारण संक्षिप्त आयोजन रखा गया। सुबह से लेकर देर शाम तक समाजजनों द्वारा मोबाईल फोन से एवं सोष्यल मीडिया पर एक-दूसरे को शुभकामनाएं देने के साथ रात 8.30 बजे से सुभाष छाबड़ा के सिद्धेष्वर काॅलोनी स्थित निवास पर गुरूनानक देवजी की सुंदर तस्वीर विराजमान कर भगवान के चित्र पर माल्यार्पण एवं धूप-दीप प्रज्जवलन कर भजन-किर्तन का दौर आरंभ हुआ। ढोलक और संगीत के साथ महिलाओं में करीब एक घंटे तक धार्मिक गीत एंव भजन प्रस्तुत किए।


भजन बाद दोनो समाज के महिला-पुरूषो ने अरदास कर भगवान के दर्षन किए। इस दौरान सभी ने मिलकर ‘‘जो बोले सो निहाल … सत् श्री अकाल’’ एवं वाहे गुरूजी का खालसा ….. वाहे गुरूजी की फतह’’ के जयघोष लगाए। बाद सभी को प्रसाद एवं स्वल्पाहार का वितरण किया गया। कोविड के कारण लंगर का आयोजन नहीं रखा गया।

आतिश्बाजी कर महिलाओं ने खेले गरबे

इस दौरान पुरूष वर्ग एवं विषेषकर बच्चों ने आतिष्बाजी कर खुशिया मनाई वहीं महिलाओं ने गरबा नृत्य किया। समाजजनो ने एक-दूसरे को बधाई देने के साथ बड़े-बुजुर्गों का आर्षीवाद भी लिया। पूरा आयोजन कोविड के नियमों के पालन के साथ किया गया। आयोजन को सफल बनाने मंे व्यवस्था में विषेष सहयोग श्रीमती आज्ञा छाबड़ा, गायत्री सावलानी, निम्मो खुराना, अषोक सावलानी, पप्पर सावलानी, श्री चावला, गुंजन सावलानी आदि का रहा।


संपूर्ण आयोजन में विषेष रूप से महेन्द्रकुमार खुराना, श्याम सावलानी, शंकर गोलानी, सुभाष गिधवानी, महादेव गोलानी, जवाहर गुरनानी, हेमेन्द्र गोलानी, मनोज गुरनानी, हिमांषु गोलानी, दौलत गोलानी, युवा इंजिनियर पवेन्द्रसिंह सिसौदिया, किषोर आहूजा, लोकेष सावलानी, रोशन सावलानी, महिलाओं में लक्ष्मी गोलानी, रीना चावला, रूक्मणी गोलानी, मोना गिधवानी, श्रीमती सावलानी, पुष्पा जोशी, राधा गोलानी, भूमिका गोलानी, प्रियंका आहूजा, विद्या गोलानी आदि सहित समाज के अन्यजन उपस्थित थे।


Post a Comment

Previous Post Next Post