अग्रि भारत समाचार से विशेष संवाददाता ताहा दाऊदी की रिपोर्ट
कुक्षी । पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आदित्य प्रताप सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री देवेंद्र पाटीदार जिला धार के निर्देशन में फरार एवं स्थाई वारंटी ओं की अधिक से अधिक पकड़ने एवं न्यायालय में लंबित पड़े प्रकरणों के निकाल कराने हेतु अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कुक्षी श्री ए वी सिंह के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी कुक्षी श्री के एस गहलोत के नेतृत्व में विगत 5 वर्षों से फरार आरोपी राजीव रत्न पिता मदनलाल मुकाती पाटीदार उम्र 37 वर्ष निवासी सुभाष मार्ग हनुमान गली कुक्षी को मनावर शादी समारोह से पुलिस ने पकड़ा आरोपी के विरुद्ध माननीय न्यायालय से जारी धारा 138 NI Act के तीन अलग-अलग प्रकरणों में 5 वर्षों से फरार था जिसे पकड़ने में प्रधान आरक्षक 911 थान सिंह जमरा आरक्षक 825 प्रमोद आरक्षक 247 प्रदीप सै. 5 संजय बाली की विशेष भूमिका रही ।
Post a Comment