अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ शफकत दाऊदी की रिपोर्ट मो.न.8962728652
अलीराजपुर । राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाना गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर सुरभि गुप्ता ने मां सरस्वती के चित्र का पूजन एवं पुष्प माला अर्पित करके किया। कार्यक्रम में अपर कलेक्टर सुरेशचन्द्र वर्मा, एसडीएम अलीराजपुर लक्ष्मी गामड सहित जिला उपभोक्ता आयोग के सदस्यगण, स्वैच्छिक उपभोक्ता संगठनों के प्रतिनिधियों, उपभोक्ता/अन्य सामाजिक क्लब के सदस्यगण, जागरूक उपभोक्ता एवं अन्य गणमान्यजन उपस्थित हुए। कलेक्टोरेट आडिटोरियम में आयोजित उक्त कार्यक्रम कोविड -19 के मद्देजर डिजिटल माध्यम से आयोजित हुआ। कार्यक्रम में नवीन उपभोक्ता सरंक्षण अधिनियम, 2019 की विशेषताओं के संबंध में वेबीनार के माध्यम से जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में उपभोक्ता संरक्षण से जुडे दिशा निर्देशो की जानकारी सभी से साझा की गई। कार्यक्रम में उपभोक्ता संरक्षण से जुडे विषय संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी विभागीय अधिकारीगण द्वारा दी गई। कार्यक्रम में जिला आपूर्ति अधिकारी संतोष निराले सहित अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
Post a Comment