Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि समाचार से रशीदा पीठावाला की रिपोर्ट

Divisional commissioner and collector inspected polling booths.

इंदौर । संभागायुक्त डॉ. पवन शर्मा एवं कलेक्टर श्री मनीष सिंह द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत आज अनुभाग महू के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी महू श्री अभिलाष मिश्रा एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। संभागायुक्त एवं कलेक्टर द्वारा प्रातः 11 बजे से भ्रमण कार्यकम प्रारंभ किया गया। उन्होंने ग्राम उमरिया के मतदान केन्द्र क्रमांक 30 एवं 31 का निरीक्षण किया। संभागायुक्त ने निरीक्षण के दौरान मतदान केन्द्रों की साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था आदि के संबंध में और बेहतर व्यवस्था किये जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।


 इसके उपरान्त संभागायुक्त डॉ. शर्मा एवं कलेक्टर श्री सिंह द्वारा ग्राम कोदरिया में स्थित विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया तथा अन्य व्यवस्थाएँ का जायजा लिया। इस दौरान संभागायुक्त ने नवीन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि कोई भी पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में जुड़ने से वंचित नहीं रहे।


निरीक्षण के दौरान संभागायुक्त एवं कलेक्टर द्वारा कोदरिया ग्राम का भ्रमण किया गया तथा आलू चिप्स के कारखाने का निरीक्षण किया गया। संभागायुक्त ने कारखानों से निकलने वाले गंदे पानी की व्यवस्था के लिये सीवरेज ट्रीटमेंट प्लाट लगाने के संबंध में भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने कारखाना संचालको को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मानक नियमों का पालन किये जाने के निर्देश भी दिये। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिये कि कारखाने में बालश्रम नहीं रखा जाये। निरीक्षण उपरान्त संबंधित विभाग के अधिकारियों को कार्यवाही समय-सीमा में सुनिश्चित किये जाने के निर्देश भी दिये गये।

Post a Comment

Previous Post Next Post