मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा मो.न.8962728652
झाबूआ । आदिम जाति कल्याण विभाग मध्य प्रदेश शासन के अपर सचिव द्वारा शिक्षा विभाग में किए फेरबदल में झाबुआ जिले में शिक्षा विभाग में प्रशासनिक सर्जरी हुई जिसमें लंबे अंतराल के बाद बदलाव का दौर जारी होने लगा है इसी के चलते हैं उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य आयशा कुरैशी को रतलाम जिले में स्थानांतरित किया गया है पीटर रेबेलो प्राचार्य शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेटलावद को पिपरिया खुर्द होशंगाबाद स्थानांतरित किया गया है राकेश कुमार गुप्ता प्राचार्य को बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भौरा बेतूल तो ओंकार सिंह मेढा प्राचार्य हाई स्कूल जामली को हाई स्कूल सोनू खेड़ा जिला होशंगाबाद स्थानांतरित किया गया सोम सिंह भूरिया प्राचार्य हाई स्कूल कन्या वाणी को शासकीय हाई स्कूल सहेली जिला होशंगाबाद स्थापित किया गया है झाबुआ जिले में लंबे अंतराल से जमे प्राचार्य के स्थानांतरण के बाद जनजाति कार्य विभाग में हड़कंप मच गया है।
Post a Comment