अग्रि भारत समाचार से डॉ. हितेंद्र खतेरिया की रिपोर्ट
रंभापुर । नगर की जामा मस्जिद मे सुन्नत वल जमात के सदर पद से नवाजे जाने के बाद मेघनगर के पत्रकार रहीम शैरानी का रंभापुर की मस्जिद में कमेटी की तरफ से साफा बांधकर व फुलो की मालाओं से इस्तकबाल किया गया। स्वागत के समय समाज जनों की समाज के उत्थान के लिए कार्य योजना भी बनाई गई जिससे समाज के गरीब वर्ग का उत्थान हो सके और कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित ना रहे इस बात पर भी समाज जनों द्वारा जोर दिया गया।
इस अवसर पर जामा मस्जिद के मौलाना रुस्तम अली शेख एवं तकरीर करने आए अलीराजपुर से हाफिज व कारी अख्तर रजा कादरी ने भी साफा बांधकर इस्तकबाल किया ।
साथ ही रंभापुर कमेटी के सदर जनाब काला भाई नायाब सदर वजीर खान एवं समाजजन भूरू भाई मुबारिक भाई वहांब भाई आमिर भाई राजू कादरी, समीर भाई, ईमरान खान, अरशद, अकरम असलम, आदि भी मौजूद थे।
Post a Comment