Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्री भारत समाचार से फरहान कापडिया

इंदौर । सांवेर विधानसभा उप निर्वाचन के मतों की गणना 10 नवम्बर को नेहरू स्टेडियम में होगी। मतगणना की व्यापक तैयारियां जारी है। मतों की गणना 14 टेबलों पर 28 राउंड में होगी। डाक मतपत्रों की गणना के लिये 4 अतिरिक्त टेबलें लगाई जायेंगी। मतगणना दलों का गठन कर लिया गया है। मतगणना दलों को शुक्रवार 6 नवम्बर को दोपहर तीन बजे खंडवा रोड़ स्थित देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के सभागृह में प्रशिक्षण दिया जायेगा।


मतगणना की व्यापक तैयारियां चल रही है। नेहरू स्टेडियम के दो हॉल में मतों की गणना का कार्य किया जायेगा। प्रत्येक हॉल में सात-सात टेबलें रहेंगी। प्रत्येक टेबल पर एक सुपरवाइजर, एक गणना सहायक और एक मॉईक्रों ऑब्जर्वर तैनात रहेंगे। इस तरह एक टेबल पर तीन-तीन मतगणना कर्मियों की ड्यूटी लगाई जा रही है। कुल 14 टेबलों पर 42 मतगणना कर्मी रहेंगे। इसी तरह डाक मतपत्रों की गणना के लिये पृथक से चार टेबलें रहेंगी। प्रत्येक टेबल पर एक सुपरवाईजर, दो गणना सहायक और एक मॉईक्रों ऑब्जर्वर रहेंगे। इस तरह चार टेबलों पर 16 कर्मचारी डाक मतपत्रों की गणना का काम देखेंगे। मतगणना के लिये कुल 28 राउंड होंगे। मतगणना के लिये नेहरू स्टेडियम में व्यापक प्रबंध किये जा रहे है। दो हॉल में मतों की गणना के लिये जालियां लगाई जा रही हैं, जाली के एक तरफ मतगणना का कार्य होगा, दूसरी ओर प्रत्याशियों के अभिकर्ता बैठेंगे। नेहरू स्टेडियम में सतत रूप से बिजली आपूर्ति के लिये विशेष व्यवस्था की गई है। स्टेडियम में बने स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा की बीच ईव्हीएम मशीनें रखीं गई है। सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भी सतत निगरानी रखी जा रही है।



Post a Comment

Previous Post Next Post