Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News
अग्रि भारत समाचार से अली असगर भाई कल्याणपुरा वाला की रिपोर्ट
MLA Kantilal Bhuria did a surprise inspection of the society - heard the problem of farmers.

कल्याणपुरा । नगर व आसपास के क्षेत्र के किसानों द्वारा खाद संबंधित समस्या को लेकर क्षेत्रीय विधायक कांतिलाल भूरिया को मोबाइल पर अवगत करवाया कि हमें कृषि हेतु खाद समय पर उपलब्ध नहीं हो रहा है इस खबर को सुनते ही तत्काल कल्यानपुरा स्थित आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मर्यादित शाखा कल्यानपुरा पर पहुंचे जहां किसानों ने आक्रोशित होते हुए अपनी समस्याएं विधायक के पास रखी जिसके बाद विधायक ने संस्था पर अधिकारियों को लताड़ लगाते हुए आरोप लगाया प्रदेश सरकार किसानों को खाद देने का बड़े-बड़े दावे कर रही है परंतु किसानों को खाद उपलब्ध नहीं हो पा रहा है जिस किसान के पास 15 बीघा जमीन है उस किसान को मात्र 2 बोरी दिया जा रहा है इससे किसानों की पूर्ति कैसे होगी किसानों को और हमारे आदिवासी भाइयों को अधिक दाम में खाद खरीदना पड़ रहा है सरकार के तमाम दावे खोखले साबित हो रहे हैं आखिर कहां गया इसके बाद विधायक ने जिला अधिकारी को फोन कर किसानों की और खाद की समस्या से अवगत कराते हुए मोबाइल पर चेतावनी दी है दो रोज में अगर खाद की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो किसानों के साथ सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को मजबूर होंगे विधायक भूरिया ने आरोप लगाए हैं झाबुआ तहसील में 1000 टन यूरिया की आवश्यकता है परंतु यहां पूर्ति नहीं हो पा रही है कृषि मंत्री और मुख्यमंत्री केवल झूठे आश्वासन देकर जनता को मूर्ख बना रहे हैं कल्यानपुरा आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था पर खाद उपलब्ध नहीं होने पर विधायक ने नाराजगी जाहिर की इस अवसर पर ब्लाक कोंग्रेस अध्यक्ष रविंद्रसिंह ठाकुर उमेश चौहान सरपँच शंकर हटिला सुनील भूरिया शान्तु मावी ललित शर्मा राकेश घोड़ावत प्रताप बुंदेला कनहैया लाल सोलंकी 
सहित बड़ी संख्या में किसान और कांगेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।




Post a Comment

Previous Post Next Post