Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से जुजर अली बोहरा की रिपोर्ट

Beautification of school will attract students

मेघनगर । विद्यालय और शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर इन दिनों जिले के कलेक्टर रोहित सिंह काफी सजग दिखाई दे रहे हे।विगत दिनों विभागीय बैठक में शैक्षणिक गुणवत्ता और शाला परिसर के सोन्दर्यीकरण पर बल देते हुए विभागीय अमले को कार्य करने के निर्देश दिए। इस जिले को शिक्षा के क्षेत्र का पिछड़ा हुआ माना जाता है, कई काम हुए पर प्रगती नही हो पाई। जिलाध्यक्ष का सपना है कि झाबुआ का शिक्षा विभाग एक रोल मॉडल बने ताकी अन्य इससे प्रेरणा ले सके और जो पिछड़ेपन का कलंक लगा है वह मिट जाय। विकास खंड स्तर पर प्राथमिक,मिडिल और हाई स्कूल तथा हायर सेकेंडरी विद्यालय के साथ आश्रम एवं  छत्रवास चयनित किये जाकर उन्हें उत्कृष्ट बनाये जाने के आदेश जारी किये। सहायक आयुक्त श्री प्रशांत आर्य,जिला शिक्षा अधिकारी एवं समस्त बी.ई. ओ.प्राचार्य, संयोजक को पूर्ण निष्ठा से पहल करने सकंल्प कराया। जिलाध्यक्ष के इस सपने को साकार करने जिले एवं ब्लाक स्तर का पूरा अमला काम करने लग चुका है।उनका मानना है कि इस सोन्दर्यीकरण एवं गुणवत्ता से छात्र आकर्षित होगा और नियमित अध्ययन हेतु अग्रसर होगा जिससे शिक्षा का ग्राफ बढ़ेगा।




Post a Comment

Previous Post Next Post