Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ शफकत हुसैन दाऊद की रिपोर्ट मो.न.9893790186

Deepawali meeting of Congress worker concluded.

आलीराजपुर। जिले के आजाद नगर भाबरा मे कांग्रेस कार्यकर्ता का दिपावली मिलन समारोह डाक बंगले पर विधायक सुश्री कलावती भूरिया के मुख्य अतिथ्य मे समपन्न हुआ। इस अवसर पर आजाद नगर क्षैत्र के कांग्रेसी नेता मदन डावर, लईक भाई, नारायण अरौडा, राजेश जायसवाल, हरिश भाभर सहित पंच-सरपंच एवं कार्यकर्ता मोजुद थे। कार्यक्रम मे विधायक सुश्री भुरिया ने सभी कार्यकर्ताओ ओर नेताओ को दिपावली पर्व की शुभकामनाए दी। विधायक सुश्री ने कांग्रेस कार्यकर्ता दिपावली मिलन समारोह में कहा की आज केन्द्र व राज्य सरकार के राज में किसानों को फसल खराब होने के बाद भी फसल बीमा नहीं मिल रहा है। साथ ही आज किसानो को बिजली फसल के लिए पर्याप्त नही मिल रही, राज्य में खरिद फरोस्त कर सरकार बना ली। 


आज सरकार के पास पेसे नहीं हे ओर मुख्यमंत्री रोज घोषणा कर रहे हे। मुझे आप लोगों ने भोपाल पहुचाया में विधायक निधि से खासकर बिजली डीपी के लिए काम कर रही हूं, ताकी हर गांव तक बिजली पहुंच सके। अभी भी 150 डीपी की मांग मेरे पास पेंडिंग पढ़ी हे, राशी आते ही प्राथमिकता के आधार पर पहले की जायेगी। विधायक सुश्री भुरिया ने आगे कहा की आप लोगों के पंचायत चुनाव आ रहा हे। पंच-सरपंच, जनपद, जिला पंचायत का चुनाव एक होकर लडे ताकी कांग्रेस के सभी सीटों पर कब्जा जमाए। जनपद क्षेत्र में पंचायतो में हजारों रूपये खातों मे पढ़ें हे, परंतु सरपंच निर्माण कार्य मे खचॅ नहीं कर पा रहे हे। इस दोरान विधायक सुश्री भुरिया ने कोरोना की गाइडलाइन का पालन नहीं करने को लेकर सांसद श्री डामोर ओर पुर्व विधायक श्री डावर पर नियमों की धज्जियां उडाने का आरोप लगाया।


उन्होने जिला प्रशासन से मांग है कि नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए। सुश्री भुरिया ने कहा नियम सिर्फ गरीबों लोगो के लिए हे, वाहन चालकों के लिए है, जिनके जिन्होंने मास्क नहीं पहन रखा हे, उनके पांच सो रूपये के चालान काटे जा रहे हे। इन बड़े रसुखदारो को कार्यक्रम से लेकर सोशल डिस्टेंस का पालन नही करने की सरकार ने छुट दी गई हे क्या। ऐसे लोगों पर जिला प्रशासन को खुद आगे आकर कारवाई करनी चाहिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post