Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार बुरहानपुर

Aam Aadmi Party Burhanpur celebrated the party's foundation day.

बुरहानपुर । आम आदमी पार्टी बुरहानपुर के जिला अध्यक्ष रियाज़ फारुक खोकर ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी आम आदमी पार्टी की जिला बुरहानपुर इकाई द्वारा पार्टी की स्थापना को 8 वर्ष पूर्ण होने पर 26 नवंबर को पार्टी का स्थापना दिवस बस स्टैंड स्थित पार्टी कार्यालय पर धूमधाम से मनाया गया। जिला अध्यक्ष रियाज़ फारूक़ खोकर ने बताया कि आज से 8 वर्ष पूर्व भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन के परिणाम स्वरूप आम आदमी पार्टी का जन्म हुआ था। पिछले 8 वर्षों में पार्टी ने दिल्ली में जो सराहनीय एवं अकल्पनीय काम किया है, उसका श्रेय पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जाता है। श्री खोकर ने बताया कि पार्टी बुरहनपुर में स्वच्छ राजनीति के माध्यम से नगर निगम चुनाव पूरी ताकत और एवं उत्साह के साथ लड़ने जा रही है। इस अवसर पर पार्टी के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।




Post a Comment

Previous Post Next Post