Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ भगवान सिंह मुजाल्दा की रिपोर्ट

Tribal Student Organization gave a memorandum to the Principal regarding the admission of fake PG College in Dhar

धार । नगर के पीजी कॉलेज में फर्जीवाड़े से चल रहे प्रवेश को लेकर आदिवासी छात्र संगठन ने प्राचार्य को ज्ञापन दिया है ज्ञापन में बताया गया है कि 30 अक्टूबर 2020 को धार पीजी कॉलेज के सामने रंजना फोटो कॉपी साइबर वाले ने प्रत्येक विद्यार्थियों से ₹6000 लेकर प्रवेश दिला रहा था 2 विद्यार्थियों के पास ₹6000 कई दिनों से फॉर्म रख लिए थे लेकिन विद्यार्थी का एडमिशन नहीं होने के कारण विद्यार्थी और रंजना फोटोकॉपी फाइबर वाले के आपस में बहस चली उसमें 31 अक्टूबर एवं 1 नवंबर को दैनिक भास्कर की खबर के माध्यम से आदिवासी छात्र संगठन को पता चलता है कि आदिवासी छात्र संगठन ने इसको संज्ञान में लिया और प्राचार्य को ज्ञापन देकर धार पीजी कॉलेज में प्रवेश को लेकर पूरा प्रवेश डाटा आदिवासी छात्र संगठन ने मांगा है 3 दिसंबर को पूरी तरह से प्रवेश के सभी विभागों से प्रवेश डाटा उपलब्ध करवाने की मांग की है और रंजना फोटोकॉपी फाइबर वाले के विरोध में 5 तारीख को धार पीजी कॉलेज से रैली के रूप में कलेक्टर कार्यालय जाएगा आदिवासी छात्र संगठन एवं उस पर कार्रवाई करवाई जाएगी यही मांग है आदिवासी छात्र संगठन की ज्ञापन के दौरान आदि छात्र संगठन के प्रदेश संगठन मंत्री मुकामसिंह अलावा आदिवासी छात्र संगठन के धार जिला अध्यक्ष महेश डामोर जिला उपाध्यक्ष राकेश अखाड़िया कॉलेज सचिव अजय चौहान कॉलेज इकाई अध्यक्ष मडिया बघेल कॉलेज मीडिया प्रभारी सुनील रावत अनिल रावत विजय बामनिया बबलू चौहान सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।


आदिवासी छात्र संगठन के प्रदेश संगठन मंत्री मुकाम सिंह अलावा, ने यह भी डाला है कि कालेज से सभी विभागों से प्रवेश सूची अगर 3 नवंबर को नहीं दी जाती है तो 4 नवंबर को आदिवासी छात्र संगठन कालेज कैंपस में धरना प्रदर्शन करेगा।


Post a Comment

Previous Post Next Post