Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से जुजर अली बोहरा

Earthen lamp symbolizing the five element Shri Bahadur Singh Hada

मेघनगर । विकासखंड के ग्राम बड़ा घोषलिया सेवा भारती संस्थान में सोमवार को कोरोना के खिलाफ जन आंदोलन मिट्टी दीपक, मिठाई एवं मास्क के वितरण का अभियान का शुभारंभ किया गया। सर्वप्रथम भारत माता के चित्र पर धूप ध्यान एवं दीप प्रज्वलन किया गया।शुभारंभ में मुख्य रुप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला सर संचालक बहादुर सिंह हाडा, जनजाति विकास मंच के प्रंतीय कार्यक्षेत्रक कैलाश भाईसाहब, सखी मंडल की प्रमुख श्रीमती सूरज डामोर,मेघनगर जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुशीला प्रेम सिंह भाभर, शौर्य भारती सेवा संस्था एवं भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष आरती भानपुरिया, जनपद उपाध्यक्ष,नरवर सिह हाड़ा द्वारा विशेष रूप से उपस्थित रहे।

बहादुर सिंह हराने मिट्टी के दीपक को पंच तत्व का प्रतीक बताया साथी एकता समरसता से अखंड भारत निर्माण व मातृशक्ति द्वारा चलाए जा रहे अभियान की प्रशंसा की बात कही वहीं पूर्व आई ए एस श्रीमती सूरज डामोर ने भारत देश के इतिहास एवं हल्दीघाटी मोहनजोदड़ो जैसी परंपराओं के इतिहास में भारत भूमि को सर्वश्रेष्ठ बताते हुए बच्चों को अच्छी विध्या अध्ययन कर झाबुआ का गौरव बढ़ाने की बात कही।


इन सामाजिक संगठनों के साथ वितरण की सामग्री

ग्राम बड़ा घोसिलिया में अभियान का शुभारंभ करने के बाद ग्राम खच्चा टोडी में मंगल सेना के सरपच प्रदीप गणावा साथ घर घर मास्क , मिठाई एवं दीप प्रज्वलन आयोजन। रंभापुर ग्राम में तेजाजी मंदिर के समीप लव सेना, पत्रकार संघ श्याम प्रेमी एवं नवदुर्गा समिति के सदस्यों द्वारा वाल्मीकि बस्ती में सामग्री वितरण किया। ग्राम काकनवानी में हिंदू युवा जनजाति संगठन, शंकर मंदिर समिति, पंचाल समाज, काकनवानी सुंदरकांड समिति, राजेश वसुनिया मित्र मंडल, द्वारा घर- घर जाकर मिट्टी के दीपक मिठाई एवं मास्क वितरित किए।


मदरानी में सेवा देने पहुंचे भाजपा जिला अध्यक्ष

भारतीय जनता  जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक जिला महामंत्री श्यामा ताहेड, मदरानी मंडल अध्यक्ष कमलेश मचार,मदरानी सरपंच पांग्ला चारेल, मीडिया प्रभारी दशरथ सिंह कट्ठा, कैलाश सहलोत,नटवर गारी, प्रवर्ति शक्ति संगठन द्वारा मदरानी में सामग्री वितरण किया गया। जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ने महिला मोर्चा द्वरा चलाए जा रहे अभियान की तारीफ की एवं इसे सेवा व घर घर रोशनी फैलाने  की बात कही । श्यामा ताहेड ने अपने उद्बोधन में कोरोना में मास्क अनिवार्य पहनने की बात कही। श्रीमती सूरज डामोर ने बताया कि यह अभियान सतत चलते रहेंगा। जिसमें 3 नवंबर प्रात 11 बजे शंकर मंदिर मेघनगर दोपहर में थांदला व शाम को खवासा में सामग्री वितरण आयोजन किया जाएगा। श्रीमती सुशीला भाभर ने विशेष रूप से सेवा के इस कार्य में जिले के समस्त धार्मिक सामाजिक संगठनों को सामग्री वितरण से जुड़ने की अपील की है।


Post a Comment

Previous Post Next Post