अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ़ शफ़क़त दाऊदी की रिपोर्ट
आलीराजपुर । हज कमिटी ऑफ इण्डिया ने हज यात्रा-2021 के लिये आवेदन की प्रक्रिया आज से प्रारंभ किये जाने की घोषणा कर दी है, आवेदक आज से अपने आवेदन हज कमिटी की वेब साइट पर अंतिम तिथि 10 दिसम्बर तक ऑन लाइन भर सकेंगे, आवेदन करने से पूर्व आवेदक को हज कमिटी ऑफ इण्डिया की ओर से जारी की गई गाईड लाईन का अध्ययन करना ज़रूरी है,कोरोना काल के चलते पिछले वर्षों की तुलना में इस वर्ष काफी कुछ परिवर्तन किया गया है।
कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनज़र हज आवेदन के लिये जारी किए गए दिशा-निर्देश में अब केवल 18-65 आयु के लोग ही आवेदन कर सकेंगे, एक कवर में केवल 3 लोगों के ही आवेदन स्वीकार किये जायेंगे, साथ ही बगैर महरम की लेडिज़ के ग्रुप की संख्या को भी 4 से घटाकर 3 कर दिया गया है । राज्य हज कमिटियों को प्राप्त कोटे से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर हज यात्रियों के चयन के लिये कुरा अंदाज़ी (लाटरी पद्धति) का सहारा लिया जा सकेगा।
हज के लिये चयनित आवेदकों को अग्रिम राशि के रूप में 1,50,000/- का भुगतान करना होगा, शेष रकम के लिये तिथि तय की जाएगी।
हज यात्रा-2021 में, सर्व व्यापी महामारी कोरोना के लिये निर्धारित की गई शर्तो का पालन करना अनिवार्य होगा।
मध्यप्रदेश हज वेलफेयर सोसायटी से जुड़ी हर ज़िले की इकाइयां हज आवेदन भरवाने एवम हर तरह के सहयोग के लिये अपनी निःशुल्क सेवाएं प्रदान करेगी।
Post a Comment