Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से लखन मंडलोई की रिपोर्ट

Thanked the villagers

भीकनगांव । ग्राम पंचायत कोदला जागीर में भागीरथ मुजाल्दे अभिकर्ता स. क 02179 247 के द्वारा ग्राम वासियों का आभार व्यक्त करते हुवे उन्होंने पॉलिसियों ग्राम पंचायत के व्यक्तियों को जोड़ने का अगृह किया गया और उन्हें धन्यवाद देते हुवे कहाँ कि उन्हें द्वारा 130 पॉलिसियों इस वर्ष पूर्ण हुई है और 50 पॉलिसियों हमारे ग्राम कोदला जागीर कि है उन्होंने ग्राम पंचायत व्यक्तियों को बहुत बहुत आभार व्यक्त किया है।


 सभी के सहयोग से LIC में उत्कृष्ट कार्य करने पर उन्हें ग्राम कोदला जागीर में LIC शाखा प्रबंधक महोदया सुश्री कल्पना निहाले जी एवं श्री दिपक सोनी जी द्वारा सम्मानित किया गया और LIC कि ZM Trophy से उन्का सम्मान किया उपस्थित सुनिता चौहान, रजनी यादव, पुष्पा चौधरी, पुजा मुजाल्दे, आशाराम चौहान, दिनेश निगवाल, सौमालाल बर्डे, राधेश्याम पटेल,बोन्दरसिह मुजाल्दे, कडवा यादव भैरूसिग नरवरे, गजेन्द्र चौहान, राधेश्याम बर्डे कैलाश कोचले जगदीश जोगी आदि उपस्थित थे।


Post a Comment

Previous Post Next Post