Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अली असगर बोहरा मो.न.8962728652

Birsa Munda Jayanti will be celebrated as Tribe Pride Day.

झाबुआ । जनजाति विकास मंच द्वारा आगामी जनजाति गौरव दिवस के उपलक्ष्य में स्थानीय वनवासी कल्याण आश्रम पर प्रेस वार्ता आयोजित की गयी जिसमे भगवान बिरसा मुण्डा जन्मदिवस को पुरे देश में जनजाति गौरव दिवस के रूप में मनाया जायेगा जो सम्पूर्ण जनजाति समाज अपनी बातो को उचित जगह पर रख कर समाज कल्याण की बात करने के लिए इसकी जरुरत महसूस की ताकि हमारी जनजाति परम्पराओ,संस्कृति ,रीती –रिवाज ,आस्था ,मान्यताओं अपने महपुरषो व संवैधानिक प्रावधानों की बात कर उसका क्रियान्वन , समीक्षा ,एवं वर्तमान स्तिथि सुधार जैसी बातो को करने के लिए उचित मंच या दिवस की आवश्यकता महसूस की जाने लगी।


पुरे देश में या विश्व संघठनो ने भी आज तक हमारे समाज को कोई दिवस नही दिया जिसे हम हमारे गौरवशाली इतिहास के उत्सव के रूप में मना सके इसलिए जब देश के विभिन्न जनजातीय क्रान्तिकारो समाज सुधारको संतो का समाज एवं देश हित में बलिदान देखते है तो वह हमें भगवान् बिरसा मुण्डा के जीवन में दिखाई देता है वे एक नेतृत्वकर्ता समाज सुधारक  संत व क्रन्तिकारी के रूप में अपना जीवन समाज एवं देश के लिए बलिदान किया | पुरे देश में भगवान् बिरसा मुण्डा जयंती को जनजाति गौरव दिवस के रूप में मनाया जाएगा यह सम्पूर्ण जनजाति समाज के साथ -साथ सर्वहारा वर्ग के लिए गौरव का विषय है जिन्होंने भारतमाता की रक्षा अपनी संस्कृति के बचाव के साथ देश के लिए मर मिटना सिखाया और खासकर आज जिस CNT एक्ट के तहत हम हमारी जमीनों को सुरक्षित रख पाए है यह भी उन्ही की देन है कि जनजातीय जमीने गैर जनजातीय व्यक्ति नही खरीद सकता भगवान् बिरसा का अल्प आयु  25 वर्ष का जीवन देश में एक नयी क्रांति ले कर आया था और हमें आज जनजाति अस्मिता – अस्तित्व संरक्षण के लिए सदैव प्रेरित करता है।


पूर्व में जनजाति विकास मंच द्वारा माननीय राष्ट्रपति एवं माननीय राज्यपाल महो.को , माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज जी चोहान को ज्ञापन दे कर मांग की गयी थी जिसका परिणाम आज हमें हाल ही में माननीय मुख्यमंत्री जी ट्वीटर पर घोषणा करी की भगवान् बिरसा मुण्डा जयंती को जनजाति गौरव दिवस के रूप में मनाय जायेगा ,हम सभी जनजाति विकास मंच की और से ह्रदय से स्वागत करते है तथा उनका धन्यवाद भी ज्ञापित करते है।


Post a Comment

Previous Post Next Post