Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News
अग्रि भारत समाचार से अली असगर बोहरा मो.न. 8962728652
Happiness reached 1500 homes in 2 days, Mask sweets and lamp distribution in second day Meghnagar Thandla and Khawasa.
झाबुआ । दिवाली यानी रोशनी, मिठाईयाँ, खरीददारी, खुशियाँ और वो सबकुछ जो एक बच्चे से लेकर बड़ों तक के चेहरे पर मुस्कान लेकर आती है। प्यार और त्याग की मिट्टी से गूंथे अपने अपने घरौंदों को सजाना भाँति भाँति के पकवान बनाना।कोरोना रोकथाम के लिए मास्क की जरूरत, दीपकों की रोशनी और पटाखों का शोर बस यही दिखाई देता है झाबुआ जिले के आँचल अंचल व देश में हमारी संस्कृति की यही खूबी है। इन्हीं सभी उक्त बातों का ध्यान रखते हुए सूरज डामोर सखी मित्र मंडल, शौर्य भारती सेवा संस्था एवं भाजपा महिला मोर्चा ने सांसद गुमान सिंह डामोर के सेवा संदेश को घर-घर पहुंचाते हुए।  कोरोना के खिलाफ जन अभियान आंदोलन व घर घर को रोशन बनाकर मिठाई की मीठी मनुहार के लिए संकल्पित हुए हैं। अभियान के द्वितीय दिन थांदला खबर एवं मेघनगर मैं सामग्री वितरण की गई। श्रीमती सूरज डामोर सामग्री वितरण के दौरान अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे सारे त्यौहार न केवल एक दूसरे को खुशियाँ बाँटने का जरिया हैं बल्कि वे अपने भीतर बहुत से सामाजिक संदेश देने का भी जरिया। भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष आरती भानपुरा ने बताया कि माननीय सांसद गुमान सिंह डामोर की मंशा थी कि इस वर्ष अयोध्या का जो फैसला आया है वह ऐतिहासिक है घर-घर दीपावली पर दीपक जले एवं सबका मुंह इस त्योहार पर मीठा हो।


बढ़ चढ़कर सामाजिक संगठन ले रहे हैं हिस्सा मेघनगर में कई संगठन ने दी सेवा
द्वतीय दिन मेघनगर घर-घर दीपक मास्क एवं मिठाई वितरण में स्थानीय शंकर मंदिर  पर बलराम महाराज ,भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम प्रजापति ,जिले के महामंत्री श्यामा ताहेड, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद ,उत्सव समिति ,शंकर मंदिर महिला मंडल, रोटरी क्लब अपना, मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग, गणेश महिला मंडल,मातृशक्ति संगठन, आकाश विजयवर्गीय मित्र मंडल, अल्पसंख्यक मोर्चा, एबीवीपी,मनीष डामोर मित्र मंडल एवं भाजपा नगर के साथियों द्वारा नयापुरा आवास कॉलोनी सैलानी पुरा में सामग्री वितरण की गई।


थांदला में भी बढ़-चढ़कर संगठनों ने की सेवा में हिस्सेदारी
स्थानीय थांदला बावड़ी मन्दिर से नगर में दीपक, मास्क, मिठाई वितरण की शुरुआत की गई। इस नेक अभियान में स्थानीय लायन्स क्लब अध्यक्ष बीएल गुप्ता, सचिव कैलाशचन्द्र कारा, राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग प्रदेशाध्यक्ष पवन नाहर, पंकज चौरड़िया, नीरज सोलंकी, गोरक्षा वाहिनी जिलाध्यक्ष राजू धानक, ब्लड डोनेशन टीम  प्रशांत उपाध्याय, अर्पित लुणावत, अजय सेठिया, पत्रकार संघ से मनोज उपाध्याय, समकित तलेरा, राजेश डामोर, नीलिमा डाबी, मयूरी धानक, भाजपा के सुनील पणदा, रुस्तम चरपोटा, दिलीप डामोर, सुजीत भाबर, पारस तलेरा, सुरेश राठौड़, सुनीता पंवार, हिंदी साहित्य मंच से सीमा शाहजी आदि महिला विकास सुपरवाइजर पुष्पा डोडियार सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आदि की मौजूदगी में अयोध्या बस्ती, वाल्मीकि नगर, वागड़िया फलिया आदि स्थानों पर चयनित घरों में उक्त सामग्री प्रदान करते हुए सांसद की सकारात्मक सोच को बताया। सामाजिक संगठनों ने भी सांसद की सकारात्मक सोच को अनुकरणीय बताते हुए उन्हें धन्यवाद दिया है। इस दौरान शासन की योजना के तहत हितग्राही परिवार को लाडली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र भी वितरित किए।


खवासा ग्राम में भी हुआ दीपक मिठाई एवं मास्क का वितरण
रोग्या देवी मित्र मंडल,संकट मोचन मित्र मंडल,श्याम प्रेमी मित्र मंडल,श्री श्यामा ताहेड,खवासा भाजपा मंडल अध्यक्ष रमेश बारिया,गोपाल चौहान,शंकर खराड़ी द्वारा टोड़ा फलिया में घर घर मिट्टी के दीपक,मिठाई,मास्क वितरण किए।साथ ही एक नुक्कड़  सभा का आयोजन तेजाजी मंदिर परिषर में किया गया।इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वरा लाडली लक्ष्मी योजना के तहत प्रमाण पत्र भी दिए गए।

Post a Comment

Previous Post Next Post