अग्रि भारत समाचार से एड. ललित बंघवार की रिपोर्ट
रानापुर । नगर में रविवार को घर-घर महिलाओं ने गोबर से गोवर्धन बनाकर फल, फूल, धूप से पूजन अर्चन किया। महिलाओं द्वारा सामुहिक रूप बैठकर गोवर्धन पूजा-अर्चना की गई। जवाहर मार्ग, सरदार मार्ग, एमजी मार्ग, एकता गली, टेलर गली, लक्ष्मीबाई मार्ग आदि मोहल्लों में सुबह से ही घर के आंगन में महिलाएं गोबर से गोर्वधन बनाती नजर आई। गोवर्धन पुजा करते हुए महिलाएं आकर्षक श्रृंगार में नजर आई। महिलाओं ने खीर-पूड़ी व गन्ने गोवर्धनजी को अर्पित कर सुख-समृद्धि की कामना की।
Post a Comment