अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ फरीद मंसूरी की रिपोर्ट
खंडवा । मेन हॉस्पिटल प्रीति परिसर के पीछे स्थित महिषासुर (भैसासूर बाबा) मंदिर का 15 वां स्थापना दिवस मंदिर प्रमुख धाधू बाबा जी के सानिध्य में मनाया गया। यह जानकारी देते हुए निर्मल मंगवानी ने बताया कि कार्तिक मास की पड़वा तिथि पर मंदिर के स्थापना दिवस के अवसर पर अन्नकूट का आयोजन हुआ। इस दौरान प्रातः 5 बजे बाबा जी का श्रंगार एवं आरती पश्चात दोपहर 12 बजे से श्रद्धालुओं को दाल चावल एवं बाटी की प्रसादी का वितरण किया गया। बाबा जी ने बताया कि इस मंदिर में स्वयंभू महिषासुर (भैसासुर बाबा जी) की मूर्ति स्थापित है। शाम 7 बजे एक विशाल केक काटकर मंदिर का स्थापना दिवस बड़ी श्रद्धा एवं आस्था के साथ मनाया गया। इस दौरान मंदिर समिति के समस्त सदस्यों का सराहनीय सहयोग रहा।
Post a Comment