अग्रि भारत समाचार से रशीदा पीठावाला की रिपोर्ट
वरिष्ठ समाजसेवी शेख इनायत हुसैन मोदी को लाईफ टाइम गोल्डन अवार्ड से सम्मानित।
इंदौर। वरिष्ठ समाजसेवी शेख इनायत हुसैन मोदी को भारत रत्न पब्लिशिंग हाऊस नई दिल्ली ने लाईफ टाइम गोल्डन अवार्ड से सम्मानित किया है। यह सम्मान उनके विभिन्न इन्जीनियरिंग एवं सामाजिक सेवा कार्या के लिए दिया गया है। इसके पूर्व शेख इनायत हुसैन मोदी राष्ट्रीय गौरव अवार्ड, बेस्ट सिटिजन अवार्ड, मदर टेरेसा अवार्ड, राष्ट्रपति होनोरेरीयम 1966 5 कर्नल खोसला बेस्ट इंजीनियरिंग ट्राफी 1973 गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड 2020 से भी सम्मानित हुए है।
शेेेेख इनायत हुसैन मोदी दाऊदी बोहरा समाज के वरिष्ठ समाजसेवी है। शेख इनायत हुसैन मोदी की इस उपलब्धि पर शेेख तैय्यब अली शकूरवाला, बुरहानुद्दीन शकरूवाला, इकबाल चप्पू, मोईज मुंशी, युुुसुफ पानबिहार वाला, सादिक आजाद, हुजैफा शकूरवाला आदि ने बधाई दी है।
Post a Comment