अग्रि भारत समाचार छतरपुर
SST मजिस्ट्रेट राजकुमार बागरी की चेकिंग में पकड़े गए लाखों रुपए, भगवा थाना पुलिस, FST एवं SST की बड़ी, कार्यवाही चेकिंग के दौरान पकड़े 14 लाख 68 हजार रुपए।
छतरपुर । बड़ामलहरा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्रों में प्रशासन और पुलिस द्वारा चाक चौबंद व्यवस्था की गई है,इसी के अंतर्गत बीती रात भगवा थाना बॉडर सर्चिंग के दौरान टीम द्वारा एक बड़ी कार्यवाही गई चैकिंग के दौरान पुलिस ओर प्रशासन की टीम ने धसान नदी के पास एक सफ़ेद कलर की स्विफ़्ट कार को रोक कर चेक किया गया जिसमें एक काले कलर के बैग में कुल 14 लाख 68 हज़ार रुपये कैश ले जाते हुए 2 व्यक्ति मिले जिनके द्वारा उस राशि के सम्बंध में उचित दस्तावेज प्रस्तुत ना करने पर ज़ब्त कर पुलिस ने अग्रिम कार्यवाही हेतु इनकम टैक्स विभाग को सूचित किया गया।
इस मौके पर SST मजिस्ट्रेट बनाये गए महिला बाल विकास के भगवा थाना प्रभारी डीएसपी पंकज मिश्रा द्वापरियोजना अधिकारी राजकुमार बागरी, घुवारा चौकी प्रभारी उनि बीएस परस्ते के साथ एफ़एसटी व एसएसटी टीम को लेकर, इस कार्यवाही में सहायक उनि सेवक़राम डागौर व आरक्षक रूपेश, फूलसिंह, सतेंद्र की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Post a Comment