Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से रशीदा पीठावाला की रिपोर्ट

ब्रांडेड कंपनियों के नाम से बना रहे थे नकली ऑयल, आरोपी शैलेन्द्र गिरफ्तार अपराध हुआ पंजीबद्ध।

इंदौर | पुलिस महा निरीक्षक इंदौर जोन इंदौर एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर शहर द्वारा शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु निर्देश दिए गए थे की क्षेत्र में कॉपीराइट एक्ट धोखाधड़ी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। इसी इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेश चंद जैन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री डॉ प्रशांत चौबे एवं नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री पुनीत गहलोद के निर्देशन में  दिनांक 16.10.20 को आवेदक अमित जग्गी द्वारा प्रस्तुतआवेदन पर तत्काल जांच पुलिस थाना द्वारकापुरी व इंदौर  क्राइम ब्रांच द्वारा संयुक्त कार्रवाई कर परिवहन नगर में स्थित जैन इंटरप्राइजेज नामक दुकान पर दबिश दी गई  उक्त दुकान एवं गोदाम में आरोपी शैलेश जैन पिता  राजेंद्र कुमार जैन से उक्त दुकान से बहुराष्ट्रीय ऑयल कंपनी कैस्ट्रोल, सर्वो, हीरो, गल्फ के नकली आईल बनाने एवं पैकिंग करने की सामग्री जप्त की गई, पुलिस द्वारा मौके पर नकली ऑयल असली ऑयल व नकली ऑयल से संबंधित मशीन जप्त कर आरोपी शैलेंद्र को गिरफ्तार किया, आरोपी द्वारा बहुराष्ट्रीय कंपनी कंपनियों के चिन्हों की कूट रचना कर उनका उपयोग कर, धोखाधड़ी में बेईमानी पूर्वक संपत्ति अर्जित करने के लिए आरोपी शैलेन के विरुद्ध थाना द्वारकापुरी पर अपराध क्रमांक 514 /20 धारा 482 483 486 487 488 420 भारतीय दंड विधान, धारा 51 63 कॉपीराइट एक्ट व धारा 103 104 ट्रेडमार्क एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।


उपरोक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी  द्वारकापुरी श्री धर्मवीर सिंह नागर, उ. नि. एस. एन. पांडेय, उ.नि. विकास पाटिल आर. 3346 शशांक, 3393 तन्मय, 1626 राजाराम, 3184 शिवराम क्राइम ब्रांच से उ.नि.सहर्ष यादव Hc 1115 दीपक, आर. 2087 सुनील यादव  की सराहनीय भूमिका रही।



Post a Comment

Previous Post Next Post